ETV Bharat / city

जयपुरः 24 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ASI ट्रैप...कार्रवाई के दौरान थाना छोड़ भागे पुलिसकर्मी - Jaipur latest news

एसीबी की जयपुर इकाई ने शनिवार देर शाम ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए जवाहर सर्किल थाने में तैनात एएसआई को 24 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान थाने से अन्य पुलिसकर्मी भाग निकले. मामले में थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
रिश्वत लेते हुए ASI ट्रैप
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 10:12 PM IST

जयपुर. एसीबी की जयपुर इकाई द्वारा शनिवार देर शाम ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए जवाहर सर्किल थाने में तैनात एएसआई को 24 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. एसीबी द्वारा रिश्वतखोर एएसआई लक्ष्मण राम को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

रिश्वतखोर एएसआई पुलिस थाने में ही परिवादी से रिश्वत राशि ले रहा था और उसी वक्त एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए एएसआई को धर दबोचा. एसीबी टीम ने थाने से कुछ दस्तावेज भी जप्त किए हैं जिनकी जांच की जा रही है.

पढ़ेंः बूंदी में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, फर्जी पट्टा मामले में रिटायर्ड अधिशासी अधिकारी और लिपिक सहित 4 लोग गिरफ्तार

परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके खिलाफ जवाहर सर्किल थाने में एक मुकदमा दर्ज है और उस मुकदमे में राहत देने की एवज में जांच अधिकारी एएसआई लक्ष्मण राम द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है. एसीबी टीम द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया गया और फिर जवाहर सर्किल थाने में ही एएसआई लक्ष्मण राम को परिवादी से 24 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

जैसे ही एसीबी की टीम जवाहर सर्किल थाने पहुंची और ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया वैसे ही थाने से कई पुलिसकर्मी भाग निकले. ऐसे में इस प्रकरण में किसी अन्य पुलिसकर्मी की भी कोई भूमिका है या नहीं इस बिंदु पर भी एसीबी द्वारा जांच की जा रही है.

जयपुर. एसीबी की जयपुर इकाई द्वारा शनिवार देर शाम ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए जवाहर सर्किल थाने में तैनात एएसआई को 24 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. एसीबी द्वारा रिश्वतखोर एएसआई लक्ष्मण राम को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

रिश्वतखोर एएसआई पुलिस थाने में ही परिवादी से रिश्वत राशि ले रहा था और उसी वक्त एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए एएसआई को धर दबोचा. एसीबी टीम ने थाने से कुछ दस्तावेज भी जप्त किए हैं जिनकी जांच की जा रही है.

पढ़ेंः बूंदी में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, फर्जी पट्टा मामले में रिटायर्ड अधिशासी अधिकारी और लिपिक सहित 4 लोग गिरफ्तार

परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके खिलाफ जवाहर सर्किल थाने में एक मुकदमा दर्ज है और उस मुकदमे में राहत देने की एवज में जांच अधिकारी एएसआई लक्ष्मण राम द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है. एसीबी टीम द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया गया और फिर जवाहर सर्किल थाने में ही एएसआई लक्ष्मण राम को परिवादी से 24 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

जैसे ही एसीबी की टीम जवाहर सर्किल थाने पहुंची और ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया वैसे ही थाने से कई पुलिसकर्मी भाग निकले. ऐसे में इस प्रकरण में किसी अन्य पुलिसकर्मी की भी कोई भूमिका है या नहीं इस बिंदु पर भी एसीबी द्वारा जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.