जयपुर. राजस्थान में जयपुर से गुजरात भेजे गए बीजेपी विधायकों की पूरी जिम्मेदारी विधायक अशोक लाहोटी को दी गई थी. छह विधायकों को गुजरात के लिए रवाना करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए अशोक लाहोटी ने कहा कि बीजेपी के सभी विधायक स्वतंत्र और वे लोग कहीं पर भी आ जा सकते हैं. इसलिए इसे बाड़ेबंदी का नाम न दें.
विधायक लाहोटी ने कहा कि बाड़ेबंदी तो सरकार ने कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की कर रखी है. लगातार कई दिनों से उन्हें होटलों में बंद करके रखा है. जबकि भाजपा विधायकों के साथ ऐसा नहीं है. जो विधायक बाहर कहीं घूमने जाना चाह रहे हैं, वे लोग जा रहे हैं.
पढ़ेंः गुजरात पहुंचे बीजेपी विधायाक, बोले- गहलोत सरकार से बचने के लिए यहां आए
इस दौरान लाहोटी ने कहा कि बीजेपी के विधायक एकजुट हैं और आने वाले विधानसभा सत्र की तैयारियों में जुटे हैं. हालांकि इस दौरान अशोक लाहोटी ने मौजूदा स्थितियों में सरकार द्वारा विधायकों को डराने धमकाने या अन्य तरीके से प्रभावित करने के संकेत भी दिए. वहीं यह भी कहा कि जो जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें सौंपी है, वे उसे अंजाम देने के लिए यहां आए हैं.