जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस चर्चा में राज्यों की चुनौतियां और सीमाओं पर चर्चा नहीं करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल खड़े किए हैं. सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस वीसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब राज्यों की चुनौतियों पर चर्चा ही नहीं की तो केंद्र सरकार राज्य सरकार की मदद कैसे करेगी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. सभी राज्य कोविड-19 से निपटने के लिए सर्वोत्तम प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वीसी में यह देखकर निराशा हुई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों की वर्तमान चुनौतियों पर कोई चर्चा नहीं की. ऐसे में केंद्र भला लॉकडाउन के बाद सामने आ रही राज्यों की कठिनाइयों पर कैसे मदद करेगा, जब इन कठिनाइयों पर कोई चर्चा ही नहीं हुई.
-
How Centre will help states overcome hardships after Lockdown should have been discussed. @PMOIndia
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">How Centre will help states overcome hardships after Lockdown should have been discussed. @PMOIndia
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 17, 2020How Centre will help states overcome hardships after Lockdown should have been discussed. @PMOIndia
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 17, 2020
पढ़ें- कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा का बयान, कहा- किसी ने भी प्रलोभन देने का प्रयास नहीं किया
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉकडाउन 5.0 की समीक्षा के साथ-साथ मौजूदा कोरोना की स्थिति के बारे में समीक्षा कर हैं. बुधवार को राजस्थान से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री की वीसी से जुड़े. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के चलते राज्य सरकार को जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, उस पर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं की गई और न ही सुझाव लिए गए. इसी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी की वीसी पर सवाल उठाए.