ETV Bharat / city

अशोक गहलोत ने कहा- चाइनीज मांझे से पतंगबाजी करने वालों की खैर नहीं - अशोक गहलोत न्यूज

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मकर सक्रांति पर पतंगबाजी को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पतंग उड़ाने के सभी शौकीन अपनी और दूसरों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें. प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करने पर कार्रवाई की जाएगी.

chinese manjhe,  ashok gehlot
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मकर सक्रांति पर पतंगबाजी को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 7:28 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मकर सक्रांति पर पतंगबाजी को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने कार्यस्थल पर भेदभाव, कोरोना से बचाव के लिए राज्य में उपलब्ध करवाए गए निशुल्क इंजेक्शन, डीआरडीओ की उपलब्धि के साथ ही एयर इंडिया क्रू मेंबर्स के लिए अलग-अलग ट्वीट किए. गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी.

चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वालों की खैर नहीं

अशोक गहलोत ने कहा "पतंग उड़ाने के दौरान छत से गिरने और मांझे से दुर्घटना होने के कई मामले सामने आए हैं. पतंग उड़ाने के सभी शौकीन अपनी और दूसरों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें. प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करने पर कार्रवाई की जाएगी. सड़क पर पैदल या दोपहिया वाहन से चलते समय सतर्कता बरतें. स्कूटर और बाइक पर फुल कवर हैलमेट लगाएं और गले को मफलर या स्कार्फ से अच्छी तरह ढक लें. बच्चों को दोपहिया वाहन पर आगे ना बैठाएं और दोपहिया वाहन धीमी रफ्तार में चलाएं. पतंग उड़ाते समय छत की सीमा का ध्यान रखें. सुबह 6 से 8 और शाम को 5 से 7 बजे के बीच पतंग ना उड़ाएं".

पढ़ें: तखत सागर में लापता हुए कैप्टन की पांचवें दिन भी तलाश जारी, सर्च ऑपरेशन के दौरान बढ़ी हलचल

निशुल्क उपलब्ध करवाया इंजेक्शन

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यूके में प्रकाशित 'रीमैप-कैप ट्रायल' स्टडी में टोसिलीजूमेब को कोरोना से जान बचाने में प्रभावशाली माना है. राजस्थान सरकार ने कोरोना की शुरुआत से ही 40 हजार रुपए कीमत का यह इंजेक्शन निशुल्क उपलब्ध कराया. राज्य सरकार के इस फैसले से हजारों जानें बची हैं.

क्रू मेंबर्स को दी बधाई

अशोक गहलोत ने एयर इंडिया की सभी महिला कॉकपिट क्रू मेंबर्स को सफलतापूर्वक सबसे लंबे समय तक सीधी रूट की उड़ान के लिए बधाई दी. गहलोत ने कहा कि क्रू मेंबर्स ने सैन फ्रांसिस्को से बैंगलुरू में उत्तरी ध्रुव पर उड़ान भरी और लगभग 16,000 किलोमीटर की दूरी तय की यह एक शानदार उपलब्धि है.

डीआरडीओ की तारीफ की

गहलोत ने अत्यंत कम तापमान में सैनिकों की मदद करने के लिए हिम-तापक हीटींग डिवाइस और सोलर स्नो मेल्टर्स जैसे उपकरणों के विकास के लिए डीआरडीओ की सराहना की. उन्होंने कहा कि हमें उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात अपने सैनिकों की सहायता के लिए इस तरह के नवाचारों की ज्यादा जरूरत है.

भेदभाव समाप्त करने की जरूरत

International Parity at Work Day को लेकर गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमें कार्यस्थल पर असमानताओं और भेदभाव को समाप्त कर अपने काम पर ध्यान देने की आवश्यकता है. हमारा प्रयास कार्यस्थल पर विविधता को बढ़ावा देना और उचित अवसर प्रदान करना होना चाहिए.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मकर सक्रांति पर पतंगबाजी को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने कार्यस्थल पर भेदभाव, कोरोना से बचाव के लिए राज्य में उपलब्ध करवाए गए निशुल्क इंजेक्शन, डीआरडीओ की उपलब्धि के साथ ही एयर इंडिया क्रू मेंबर्स के लिए अलग-अलग ट्वीट किए. गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी.

चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वालों की खैर नहीं

अशोक गहलोत ने कहा "पतंग उड़ाने के दौरान छत से गिरने और मांझे से दुर्घटना होने के कई मामले सामने आए हैं. पतंग उड़ाने के सभी शौकीन अपनी और दूसरों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें. प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करने पर कार्रवाई की जाएगी. सड़क पर पैदल या दोपहिया वाहन से चलते समय सतर्कता बरतें. स्कूटर और बाइक पर फुल कवर हैलमेट लगाएं और गले को मफलर या स्कार्फ से अच्छी तरह ढक लें. बच्चों को दोपहिया वाहन पर आगे ना बैठाएं और दोपहिया वाहन धीमी रफ्तार में चलाएं. पतंग उड़ाते समय छत की सीमा का ध्यान रखें. सुबह 6 से 8 और शाम को 5 से 7 बजे के बीच पतंग ना उड़ाएं".

पढ़ें: तखत सागर में लापता हुए कैप्टन की पांचवें दिन भी तलाश जारी, सर्च ऑपरेशन के दौरान बढ़ी हलचल

निशुल्क उपलब्ध करवाया इंजेक्शन

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यूके में प्रकाशित 'रीमैप-कैप ट्रायल' स्टडी में टोसिलीजूमेब को कोरोना से जान बचाने में प्रभावशाली माना है. राजस्थान सरकार ने कोरोना की शुरुआत से ही 40 हजार रुपए कीमत का यह इंजेक्शन निशुल्क उपलब्ध कराया. राज्य सरकार के इस फैसले से हजारों जानें बची हैं.

क्रू मेंबर्स को दी बधाई

अशोक गहलोत ने एयर इंडिया की सभी महिला कॉकपिट क्रू मेंबर्स को सफलतापूर्वक सबसे लंबे समय तक सीधी रूट की उड़ान के लिए बधाई दी. गहलोत ने कहा कि क्रू मेंबर्स ने सैन फ्रांसिस्को से बैंगलुरू में उत्तरी ध्रुव पर उड़ान भरी और लगभग 16,000 किलोमीटर की दूरी तय की यह एक शानदार उपलब्धि है.

डीआरडीओ की तारीफ की

गहलोत ने अत्यंत कम तापमान में सैनिकों की मदद करने के लिए हिम-तापक हीटींग डिवाइस और सोलर स्नो मेल्टर्स जैसे उपकरणों के विकास के लिए डीआरडीओ की सराहना की. उन्होंने कहा कि हमें उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात अपने सैनिकों की सहायता के लिए इस तरह के नवाचारों की ज्यादा जरूरत है.

भेदभाव समाप्त करने की जरूरत

International Parity at Work Day को लेकर गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमें कार्यस्थल पर असमानताओं और भेदभाव को समाप्त कर अपने काम पर ध्यान देने की आवश्यकता है. हमारा प्रयास कार्यस्थल पर विविधता को बढ़ावा देना और उचित अवसर प्रदान करना होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.