ETV Bharat / city

CM गहलोत ने जन घोषणा पत्र की समीक्षा के बहाने तैयार किया मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड, इतने मंत्री हुए फेल - गहलोत सरकार

प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर चल रही सियासी उठापटक के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जन घोषणा पत्र की समीक्षा के बहाने मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर लिया. सीएम गहलोत ने जन घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन और छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ 31 जुलाई को होने वाली बैठक से पहले ही यह समीक्षा कर ली. खास बात यह है कि इस समीक्षा बैठक में गहलोत सरकार के आधा दर्जन से ज्यादा मंत्रियों के विभाग के पूरे आंकड़े नहीं थे.

सीएम अशोक गहलोत, rajasthan News
सीएम अशोक गहलोत
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 11:07 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 11:14 PM IST

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस में एक ओर जहां सत्ता और संगठन को किस प्रकार से मजबूत किया जाए इसे लेकर प्रदेश प्रभारी अजय माकन विधायकों से संवाद करके उनसे फीडबैक ले रहे हैं. वहीं कांग्रेस जन घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन और छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रदेश दौरे से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को जन घोषणा पत्र पर अब तक हुए काम की प्रगति की समीक्षा बैठक ली.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने निवास पर सभी कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों की बैठक लेकर घोषणा पत्र पर हुए काम का विभागवार समीक्षा करते हुए बची हुई घोषणाओं पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए. जन घोषणा पत्र को लेकर सीएम की ओर से बुलाई गई समीक्षा बैठक में मंत्रियों के अलावा सभी विभागों के ACS और प्रमुख शासन सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक से जुड़े.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रियों के साथ ही अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिया कि सभी अपनी जिम्मेदारी को समझें और समय पर सभी काम पूरा करें. मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी मंत्रियों को कांग्रेस घोषणा पत्र से जुड़े विभागों के कामों की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ेंः रायशुमारी में विधायकों का मतः 2023 चुनाव जीतना है तो पायलट और गहलोत, दोनों को साथ लेकर चलना होगा

बता दें, सरकार ने अपने कार्यकाल के 2 साल पूरे होने के मौके पर जन घोषणा पत्र में किए गए 501 में से 252 घोषणाएं पूरी करने का दावा किया था, जबकि 172 घोषणा पर काम प्रगति पर होने का दावा किया था.

ताम्रध्वज साहू 31 जुलाई को लेंगे बैठक

कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन और छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू 31 जुलाई को जयपुर आएंगे. वे मुख्यमंत्री आवास पर जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन को लेकर होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल होंगे.

आधा दर्जन मंत्री हुए फेल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जब सभी विभागों की जन घोषणा पत्र की क्रियांविति को लेकर समीक्षा की तो इस दौरान करीब आधा दर्जन मंत्रियों के पास में जन घोषणा पत्र की क्रियांविति को लेकर आंकड़े उपलब्ध नहीं थे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की जगह मंत्रियों से जब जन घोषणा पत्र क्रियान्विति को लेकर सवाल किया तो उनके पास कोई जवाब नहीं था और उन्होंने अधिकारियों के ऊपर डाल दिया.

सीएम की डिनर पॉलिटिक्स

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को सभी विधायकों, मंत्रियों और कांग्रेस प्रभारी अजय माकन को अपने निवास पर डिनर देंगे. इस डिनर पॉलिटिक्स में जन घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन ताम्रध्वज साहू भी शामिल हो सकते हैं.

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस में एक ओर जहां सत्ता और संगठन को किस प्रकार से मजबूत किया जाए इसे लेकर प्रदेश प्रभारी अजय माकन विधायकों से संवाद करके उनसे फीडबैक ले रहे हैं. वहीं कांग्रेस जन घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन और छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रदेश दौरे से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को जन घोषणा पत्र पर अब तक हुए काम की प्रगति की समीक्षा बैठक ली.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने निवास पर सभी कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों की बैठक लेकर घोषणा पत्र पर हुए काम का विभागवार समीक्षा करते हुए बची हुई घोषणाओं पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए. जन घोषणा पत्र को लेकर सीएम की ओर से बुलाई गई समीक्षा बैठक में मंत्रियों के अलावा सभी विभागों के ACS और प्रमुख शासन सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक से जुड़े.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रियों के साथ ही अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिया कि सभी अपनी जिम्मेदारी को समझें और समय पर सभी काम पूरा करें. मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी मंत्रियों को कांग्रेस घोषणा पत्र से जुड़े विभागों के कामों की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ेंः रायशुमारी में विधायकों का मतः 2023 चुनाव जीतना है तो पायलट और गहलोत, दोनों को साथ लेकर चलना होगा

बता दें, सरकार ने अपने कार्यकाल के 2 साल पूरे होने के मौके पर जन घोषणा पत्र में किए गए 501 में से 252 घोषणाएं पूरी करने का दावा किया था, जबकि 172 घोषणा पर काम प्रगति पर होने का दावा किया था.

ताम्रध्वज साहू 31 जुलाई को लेंगे बैठक

कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन और छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू 31 जुलाई को जयपुर आएंगे. वे मुख्यमंत्री आवास पर जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन को लेकर होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल होंगे.

आधा दर्जन मंत्री हुए फेल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जब सभी विभागों की जन घोषणा पत्र की क्रियांविति को लेकर समीक्षा की तो इस दौरान करीब आधा दर्जन मंत्रियों के पास में जन घोषणा पत्र की क्रियांविति को लेकर आंकड़े उपलब्ध नहीं थे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की जगह मंत्रियों से जब जन घोषणा पत्र क्रियान्विति को लेकर सवाल किया तो उनके पास कोई जवाब नहीं था और उन्होंने अधिकारियों के ऊपर डाल दिया.

सीएम की डिनर पॉलिटिक्स

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को सभी विधायकों, मंत्रियों और कांग्रेस प्रभारी अजय माकन को अपने निवास पर डिनर देंगे. इस डिनर पॉलिटिक्स में जन घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन ताम्रध्वज साहू भी शामिल हो सकते हैं.

Last Updated : Jul 28, 2021, 11:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.