जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना की समीक्षा बैठक की. बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने देश में फिर से कोरोना के बढ़ते केसों पर चिंता जाहिर की. पीएम मोदी ने कहा कि देश को कोरोना वायरस से लड़ाई करते हुए 1 साल से ज्यादा हो चुका है. भारत के लोगों ने जिस तरह से कोरोना का सामना किया है. वो दुनिया में मिसाल के रूप में देखा जा रहा है.
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को तुरंत रोकना होगा और इसके लिए तुरंत कदम भी उठाने होंगे. हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्रियों से यह भी कहा कि जनता को पैनिक मोड पर नहीं लाना है और परेशानी से भी मुक्ति दिलानी है. इसके लिए उन्होंने 'टेस्ट ट्रैक और ट्रीट' को लेकर गंभीरता बरतने की बात कही.
गहलोत को नहीं मिला बोलने का मौका
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस बैठक में बोलने का मौका नहीं मिला. जिसके चलते राजस्थान अपना पक्ष लिखकर भेज सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि देश के 70 जिलों में पिछले कुछ सप्ताह में कोरोना केसों के मामलों में 150 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. पीएम ने कहा कि हमें कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाना होगा और अतिआत्मविश्वास से बचना होगा.