ETV Bharat / city

सीएम गहलोत से मिले चांदना...बोले- कुछ बातें पर्दे में ही रहें तो अच्छा

खेलमंत्री अशोक चांदना ने सीएम से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा मुख्यमंत्री हमारे अभिभावक हैं और वे हमें निर्देश देते रहते हैं. उनसे कई मामलों पर चर्चा हुई और कुछ बातें पर्दे में ही रहनी चहिए तो अच्छा है.

Ashok Chandna Met Gehlot
सीएम से मिले चांदना
author img

By

Published : May 28, 2022, 5:43 PM IST

जयपुर. प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने मुख्यमंत्री से मुलाकात (Ashok Chandna Met Gehlot) करने के बाद बयान दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमारे अभिभावक हैं और समय-समय पर दिशा निर्देश देते रहते हैं. मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात पर चांदना ने कहा (Chandna target the opponents) कि कुछ बातें पर्दे में ही रहनी चाहिए और जो लोग अंधेरे में मेरा इलाज करने की कोशिश कर रहे थे, उनका इलाज मैं भरी दोपहरी में करूंगा.

खेल मंत्री ने कहा कि अशोक चांदना किसी से डरने वाला नहीं है और सीएम अशोक गहलोत से उनकी मुलाकात के दौरान जो बातें हुई हैं उन्हें पर्दे में ही रहना चाहिए. वहीं बीजेपी को लेकर अशोक चांदना ने कहा कि भाजपा नेताओं के बयान से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. यह भी कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो बजट पेश किया है उससे बीजेपी घबराई हुई है. कहा कि कांग्रेस लामबंद है और वर्ष 2023 में प्रदेश में सरकार एक बार फिर रिपीट होगी.

पढ़ें. Rajasthan Minister Chandna Tweet to CM Gehlot : नौकरशाही से खेल मंत्री भी नाराज, ट्वीट कर मांगी जलालत से 'मुक्ति'

पढ़ें. Chandna met Gehlot: मुख्यमंत्री से मिले चांदना, बोले- सीएम राजस्थान कांग्रेस के अभिभावक...जो भी निर्णय लेंगे सिर आंखों पर

पढ़ें. Chandna-Gehlot Meeting : पहले ढाई घंटे इंतजार के बाद दूसरी बार में आखिर अशोक चांदना की हुई मुख्यमंत्री से मुलाकात...

दरअसल अशोक चांदना की ओर से किए गए ट्वीट को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई थी. इसके बाद बीते दिन अशोक चांदना मुख्यमंत्री से मिलने भी पहुंचे थे. मुख्यमंत्री गहलोत से हुई वार्ता को लेकर चांदना ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत हमारे अभिभावक है और समय-समय पर हमें दिशा निर्देश देते रहते हैं. वह जैसा निर्देश देंगे वैसा करेंगे.

पढ़ें. BJP On Chandna Tweet : मंत्री अशोक चांदना की पोस्ट पर भाजपा हमलावर, नेताओं ने ताबड़तोड़ किए ट्वीट...बोले- जहाज डूब रहा है

जयपुर. प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने मुख्यमंत्री से मुलाकात (Ashok Chandna Met Gehlot) करने के बाद बयान दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमारे अभिभावक हैं और समय-समय पर दिशा निर्देश देते रहते हैं. मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात पर चांदना ने कहा (Chandna target the opponents) कि कुछ बातें पर्दे में ही रहनी चाहिए और जो लोग अंधेरे में मेरा इलाज करने की कोशिश कर रहे थे, उनका इलाज मैं भरी दोपहरी में करूंगा.

खेल मंत्री ने कहा कि अशोक चांदना किसी से डरने वाला नहीं है और सीएम अशोक गहलोत से उनकी मुलाकात के दौरान जो बातें हुई हैं उन्हें पर्दे में ही रहना चाहिए. वहीं बीजेपी को लेकर अशोक चांदना ने कहा कि भाजपा नेताओं के बयान से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. यह भी कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो बजट पेश किया है उससे बीजेपी घबराई हुई है. कहा कि कांग्रेस लामबंद है और वर्ष 2023 में प्रदेश में सरकार एक बार फिर रिपीट होगी.

पढ़ें. Rajasthan Minister Chandna Tweet to CM Gehlot : नौकरशाही से खेल मंत्री भी नाराज, ट्वीट कर मांगी जलालत से 'मुक्ति'

पढ़ें. Chandna met Gehlot: मुख्यमंत्री से मिले चांदना, बोले- सीएम राजस्थान कांग्रेस के अभिभावक...जो भी निर्णय लेंगे सिर आंखों पर

पढ़ें. Chandna-Gehlot Meeting : पहले ढाई घंटे इंतजार के बाद दूसरी बार में आखिर अशोक चांदना की हुई मुख्यमंत्री से मुलाकात...

दरअसल अशोक चांदना की ओर से किए गए ट्वीट को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई थी. इसके बाद बीते दिन अशोक चांदना मुख्यमंत्री से मिलने भी पहुंचे थे. मुख्यमंत्री गहलोत से हुई वार्ता को लेकर चांदना ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत हमारे अभिभावक है और समय-समय पर हमें दिशा निर्देश देते रहते हैं. वह जैसा निर्देश देंगे वैसा करेंगे.

पढ़ें. BJP On Chandna Tweet : मंत्री अशोक चांदना की पोस्ट पर भाजपा हमलावर, नेताओं ने ताबड़तोड़ किए ट्वीट...बोले- जहाज डूब रहा है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.