जयपुर. प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने मुख्यमंत्री से मुलाकात (Ashok Chandna Met Gehlot) करने के बाद बयान दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमारे अभिभावक हैं और समय-समय पर दिशा निर्देश देते रहते हैं. मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात पर चांदना ने कहा (Chandna target the opponents) कि कुछ बातें पर्दे में ही रहनी चाहिए और जो लोग अंधेरे में मेरा इलाज करने की कोशिश कर रहे थे, उनका इलाज मैं भरी दोपहरी में करूंगा.
खेल मंत्री ने कहा कि अशोक चांदना किसी से डरने वाला नहीं है और सीएम अशोक गहलोत से उनकी मुलाकात के दौरान जो बातें हुई हैं उन्हें पर्दे में ही रहना चाहिए. वहीं बीजेपी को लेकर अशोक चांदना ने कहा कि भाजपा नेताओं के बयान से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. यह भी कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो बजट पेश किया है उससे बीजेपी घबराई हुई है. कहा कि कांग्रेस लामबंद है और वर्ष 2023 में प्रदेश में सरकार एक बार फिर रिपीट होगी.
दरअसल अशोक चांदना की ओर से किए गए ट्वीट को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई थी. इसके बाद बीते दिन अशोक चांदना मुख्यमंत्री से मिलने भी पहुंचे थे. मुख्यमंत्री गहलोत से हुई वार्ता को लेकर चांदना ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत हमारे अभिभावक है और समय-समय पर हमें दिशा निर्देश देते रहते हैं. वह जैसा निर्देश देंगे वैसा करेंगे.