जयपुर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा स्कूलों में दी जाने वाली साइकिल का रंग भगवा के स्थान पर काला करने के निर्णय पर पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने एक बड़ा बयान दिया है. चतुर्वेदी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में हार का मातम शायद कांग्रेस साइकिलों पर काला रंग कर मनाना चाहती है. चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस को केसरिया रंग से बैर है.
मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव की हार का मातम काले रंग से मनाना चाहती है. चतुर्वेदी ने कहा कि सूर्य की पहली किरण केसरिया होती है, घरों में हवन पूजन में केसरिया रंग निकलता है, स्वतंत्रता सेनानी आजादी के लिए केसरिया बाना पहनकर निकले थे. चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जब नामांकन भरने जाते हैं. तो तिरंगे का एक रंग बताते हैं और कांग्रेस झंडे का एक रंग बताते है, लेकिन उनके चारों तरफ हरा झंडे ही होते है.
इस दौरान भाजपा सदस्यता अभियान का सह प्रभारी बनाने पर चतुर्वेदी ने कहा कि अभी प्रभारी और सह प्रभारी बनाए गए हैं. दो-तीन दिन में प्रभारी शिवराज सिंह चौहान बैठक लेंगे. उसमें सदस्यता अभियान का कार्यक्रम तय किया जाएगा. यह किस प्रकार होगा कब से कब तक होगा और इस कार्यक्रम को केंद्रीय नेतृत्व मंजूरी देगा.