जयपुर. गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष रहे अर्जुन मोढवाडिया ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है. जयपुर पहुंचे मोढवाडिया ने कहा की नए साल पर उम्मीद के उलट, केंद्र सरकार देश की जनता के लिए 'महंगाई का तोहफा' और कोरोना की 'तीसरी लहर का तोहफा' देने की तैयारी कर रही है.
मोढवाडिया ने कहा की मोदी सरकार जब सत्ता में 2014 में आई थी, उस समय उनका स्लोगन था कि 'बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार'. लेकिन अब यह स्लोगन साल 2022 में बदलकर 'अब महंगाई की मार, नए साल का मोदी उपहार' बन गई है. मोढवाडिया ने कहा कि 1 जनवरी से कपड़े पर लगने वाली जीएसटी को 5 से बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया जाना प्रस्तावित था. हालांकि चुनाव को देखते हुए इसे कुछ महीनों के लिए रोक दिया गया है, लेकिन आगे आम आदमी के लिए कपड़े महंगा (Arjun Modhwadi on GST on clothes) होना तय है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के चलते 15 लाख से ज्यादा लोग बेरोजगार होंगे. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर उन्होंने बाबा रामदेव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी तो बाबाओं की पूजा करती है लेकिन कई बाबा मोदी की पूजा करते हैं जो अब बोल भी नहीं पाते. उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी 8400 करोड़ के प्लेन में घूमते हैं और अब तक 3 लग्जरी कारें बदल चुके हैं. उनकी अंतिम कार की कीमत तो 12 करोड़ थी, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एंबेसडर से लेकर ज्यादा से ज्यादा स्कॉर्पियो गाड़ी में ही सवारी करते थे.
मोढवाडिया ने कहा कि मोदी सरकार ने साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने वादा किया था, उसके उलट आज देश में किसानों की हालत महंगाई के चलते यह बन गई है कि जो दोगुनी कमाई की आस लगाकर किसान बैठा था, उसकी कमाई आधी रह गई है.