ETV Bharat / city

Job In Rajasthan Power Corporation: बिजली निगमों में 247 जेईएन को नियुक्ति आदेश जारी, सूचना सहायक के लिए टाइप टेस्ट 10 जनवरी को होगा - Online Entrance For RSMSSB Information Assistant Recruitment 2021

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited) में कनिष्ठ अभियंता के 247 पदों पर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी (Appointment order issued to 247 JENs) कर दिए गए हैं. जबकि सूचना सहायक के 46 पदों के लिए टाइप टेस्ट अगले साल 10 जनवरी को होगा.

Job In Rajasthan Power Corporation
बिजली निगमों में 247 जेईएन को नियुक्ति आदेश जारी
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 8:44 AM IST

जयपुर. राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited) में कनिष्ठ अभियन्ता-प्रथम (मेकैनिकल) के 247 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी (Appointment order issued to 247 JENs) कर दिए गए हैं.

कनिष्ठ अभियन्ता-प्रथम (मैकेनिकल) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए 4 सितंबर को ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके बाद परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अक्टूबर में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था. दस्तावेज सत्यापन (Documents Verification Of Successful Candidates) के पश्चात विद्युत गृहों में उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का पदस्थापन तय करने के लिए 15 एवं 16 दिसंबर, 2021 को विद्युत भवन, जयपुर में काउंसलिंग (Counselling In Jaipur Vidyut Bhavan) आयोजित की गई थी.

पढ़ें-इंतजार खत्म, 3 साल बाद प्रयोगशाला सहायक सीधी भर्ती-2018 की अंतरिम वरीयता सूची की गई जारी

नवनियुक्त कनिष्ठ अभियंताओं को उत्पादन निगम के विभिन्न विद्युत गृहों में पदस्थापित किया गया है. यह कनिष्ठ अभियंता 2 वर्ष परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु के तौर पर रहेंगे. जबकि राजस्थान के पांचों विद्युत निगमों में सूचना सहायक के 46 पदों के लिए फेज-1 में सफल अभ्यर्थियों की फेज-2 की कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड टेस्ट दिनांक 10 जनवरी 2022 को जयपुर स्थित परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी. सूचना सहायक के पदों के लिए 6 सितंबर को ऑनलाइन परीक्षा (Online Entrance For RSMSSB Information Assistant Recruitment 2021) का आयोजन किया गया था.

जयपुर. राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited) में कनिष्ठ अभियन्ता-प्रथम (मेकैनिकल) के 247 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी (Appointment order issued to 247 JENs) कर दिए गए हैं.

कनिष्ठ अभियन्ता-प्रथम (मैकेनिकल) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए 4 सितंबर को ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके बाद परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अक्टूबर में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था. दस्तावेज सत्यापन (Documents Verification Of Successful Candidates) के पश्चात विद्युत गृहों में उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का पदस्थापन तय करने के लिए 15 एवं 16 दिसंबर, 2021 को विद्युत भवन, जयपुर में काउंसलिंग (Counselling In Jaipur Vidyut Bhavan) आयोजित की गई थी.

पढ़ें-इंतजार खत्म, 3 साल बाद प्रयोगशाला सहायक सीधी भर्ती-2018 की अंतरिम वरीयता सूची की गई जारी

नवनियुक्त कनिष्ठ अभियंताओं को उत्पादन निगम के विभिन्न विद्युत गृहों में पदस्थापित किया गया है. यह कनिष्ठ अभियंता 2 वर्ष परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु के तौर पर रहेंगे. जबकि राजस्थान के पांचों विद्युत निगमों में सूचना सहायक के 46 पदों के लिए फेज-1 में सफल अभ्यर्थियों की फेज-2 की कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड टेस्ट दिनांक 10 जनवरी 2022 को जयपुर स्थित परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी. सूचना सहायक के पदों के लिए 6 सितंबर को ऑनलाइन परीक्षा (Online Entrance For RSMSSB Information Assistant Recruitment 2021) का आयोजन किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.