जयपुर. राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह मंगलवार को दिल्ली जाएंगे. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से जुड़े विशेषाधिकार हनन मामले में पुलिस महानिदेशक की पेशी है. इससे पहले सोमवार को उन्होंने पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक भी की. जहां उन्होंने मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों से चर्चा की.
दरअसल नागौर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल के विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव की दूसरी बैठक 11 अगस्त यानी मंगलवार को होगी. जिसमें मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव और एडीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा कमेटी के सामने पेश होंगे. इसके लिए दिल्ली में पेश होने से पहले डीजीपी ने डीजी क्राइम एम.एल. लाठर, एडीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा के साथ बैठक की और कमेटी के सामने पेश होने से पहले पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए.
पढ़ें- वेट एंड वॉच की स्थिति में बीजेपी और वसुंधरा राजे!
गौरतलब है कि पिछले साल 12 नवंबर को बाड़मेर के बायतु में हनुमान बेनीवाल के काफिले पर हमला हुआ था. जिसमें पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं करने पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव शीतकालीन सत्र में पेश किया था. सांसद के प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार कर के विशेषाधिकार हनन समिति को भेज दिया था.
जिस पर कमेटी ने अधिकारियों को तलब किया. मामले में पहली बार 27 मार्च को अधिकारी विशेषाधिकार हनन समिति के सामने पेश हुए थे. जिसमें केवल मुख्य सचिव का पक्ष सुना गया था. विभागीय अधिकारियों को अगली बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए थे. ऐसे में मंगलवार को बाकी अधिकारी भी समिति के सामने पेश होंगे.