ETV Bharat / city

राजस्थान : भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा, देखें सूची

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) के निर्देश पर महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अल्का मूंदडा ने मोर्चा के पदाधिकारियों की घोषणा की है. यहां जानिये किसे क्या मिली जिम्मेदारी और किसे मिला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूची में स्थान...

rajasthan bjp news
भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 10:57 PM IST

जयपुर. राजस्थान में भाजपा ने महिला मोर्चा के पदाधिकारियों और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा कर दी है. जहां वर्तिका सेन को सोशल मीडिया संयोजक, शिखा वैद्य को आईटी संयोजक और शिवांगी सिकरवार को रिर्सचर संयोजक बनाया गया है.

सविता मारोडिया-जयपुर, गीता चौधरी-बाटिका जयपुर, संतोष कड़वा-जयपुर देहात, डॉ. शालिनी तोमर-झुंझुनू, वनिता जैमन-अजमेर, इंदु शर्मा-अजमेर देहात, संध्या भाटी-नागौर शहर, सुनीता रांघड-नागौर देहात, सीमा भुवन माथुर-जोधपुर शहर, जयश्री खत्री-बाड़मेर, मीरा देवासी-जालौर, मनीषा शांडिल्या-चूरू, डॉ. सुधा चौधरी-भरतपुर, मीरा मेघवाल-उदयपुर देहात, किरण जैन-बयाना, भरतपुर और सिम्पल वैष्णव-चित्तौड़गढ़ को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है.

पढ़ें : डोटासरा पर कालीचरण सराफ का 'प्रहार' कहा- समधी को नियम विरुद्ध प्रमोशन दिलाकर भ्रष्टाचार का कीर्तिमान बनाया

वहीं, उर्मिला जोशी-दौसा, नीलम पारैता-झालावाड़, संगीता बोहरा-सवाई माधोपुर, बीना जैन-टोंक, रीटा चौहान-डूंगरपुर, डॉ. शर्मिला सोनी-सुजानगढ़, वंदना वर्मा -उदयपुर, शालिनी भटनागर-कोटा, और मंजू मीणा-जयपुर को भी भाजपा महिला मोर्चा का सदस्य बनाया गया है.

जयपुर. राजस्थान में भाजपा ने महिला मोर्चा के पदाधिकारियों और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा कर दी है. जहां वर्तिका सेन को सोशल मीडिया संयोजक, शिखा वैद्य को आईटी संयोजक और शिवांगी सिकरवार को रिर्सचर संयोजक बनाया गया है.

सविता मारोडिया-जयपुर, गीता चौधरी-बाटिका जयपुर, संतोष कड़वा-जयपुर देहात, डॉ. शालिनी तोमर-झुंझुनू, वनिता जैमन-अजमेर, इंदु शर्मा-अजमेर देहात, संध्या भाटी-नागौर शहर, सुनीता रांघड-नागौर देहात, सीमा भुवन माथुर-जोधपुर शहर, जयश्री खत्री-बाड़मेर, मीरा देवासी-जालौर, मनीषा शांडिल्या-चूरू, डॉ. सुधा चौधरी-भरतपुर, मीरा मेघवाल-उदयपुर देहात, किरण जैन-बयाना, भरतपुर और सिम्पल वैष्णव-चित्तौड़गढ़ को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है.

पढ़ें : डोटासरा पर कालीचरण सराफ का 'प्रहार' कहा- समधी को नियम विरुद्ध प्रमोशन दिलाकर भ्रष्टाचार का कीर्तिमान बनाया

वहीं, उर्मिला जोशी-दौसा, नीलम पारैता-झालावाड़, संगीता बोहरा-सवाई माधोपुर, बीना जैन-टोंक, रीटा चौहान-डूंगरपुर, डॉ. शर्मिला सोनी-सुजानगढ़, वंदना वर्मा -उदयपुर, शालिनी भटनागर-कोटा, और मंजू मीणा-जयपुर को भी भाजपा महिला मोर्चा का सदस्य बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.