जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर प्रदेश की जनता से चिरंजीवी योजना में रजिट्रेशन कराने की अपील की है. सीएम गहलोत ने कहा कि पिछले दिनों मेरी एंजियोप्लास्टी गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के तहत निशुल्क हुई है. इस स्किम में सरकारी कर्मचारियों, रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों, विधायकों-पूर्व विधायकों को आजीवन निशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है.
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि हमारी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों, रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों, विधायकों और पूर्व विधायकों के निशुल्क इलाज के लिए राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) शुरू की है. जिसमें आजीवन निशुल्क इलाज होता है. RGHS में रजिस्टर्ड होने के कारण मेरी एंजियोप्लास्टी निशुल्क हुई है.
आमजन के निशुल्क इलाज के लिए शुरू की गई चिरंजीवी योजना में भी अभी तक 2.34 लाख लोगों ने 303 करोड़ रुपये का इलाज निशुल्क करवाया है. प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति निशुल्क इलाज का लाभ ले सके इसके लिए जल्द से जल्द चिरंजीवी योजना और RGHS में अपना जल्द से जल्द पंजीकरण करवाएं.
पढ़ें- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की हुई एंजियोप्लास्टी, 24 घंटे निगरानी में रहेंगे
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पिछले दिनों सीने में दर्द होने की वजह से वह जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार कराने के लिए पहुंचे थे. यहीं पर सीएम गहलोत ने एंजियोप्लास्टी कराई थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाई मानसिंह अस्पताल में अपना इलाज करा कर प्रदेश की जनता को यह संदेश भी देने की कोशिश की थी कि सरकारी अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं.
वे खुद प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के बावजूद सरकारी अस्पताल एसएमएस में अपना इलाज कराने पहुंचे थे. सीएम पहले भी कहते रहे हैं कि सवाई मानसिंह अस्पताल में बेस्ट डॉक्टर और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं. साथ ही सरकार की तरफ से निशुल्क जांच और निशुल्क दवा योजना भी पूर्व के कार्यकाल में शुरू की गई थी, जिनका लाभ मिल रहा है.