जयपुर. प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजस्थान एसओजी की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. राजस्थान SOG ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए हैं. एसओजी के पास जब्त किए गए मादक पदार्थों को रखने के लिए जगह भी नहीं है. ऐसे में एसओजी ने अवैध मादक पदार्थों को नष्ट करने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है.
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में प्रदेश में इस साल नवंबर तक अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में 3740 लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब 2550 मामले दर्ज किए हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से भी अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. ऑपरेशन क्लीन शिव के तहत जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से 449 प्रकरण दर्ज कर 578 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें. कोरोना के बाद फिर सैलानियों से गुलजार हुई गुलाबी नगरी
आरोपियों के कब्जे से गांजा, स्मैक, हेरोइन, अफीम, डोडा पोस्त समेत अन्य अवैध मादक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं. SOG ने भी हजारों किलो अवैध मादक पदार्थ पकड़ा है. एसओजी के पास अवैध मादक पदार्थ को रखने के लिए जगह भी नहीं है. एसओजी ने जब्त मादक पदार्थ को नष्ट करने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी है. कोर्ट ने करीब 6000 किलो मादक पदार्थ को नष्ट करने की अनुमति दी है. जबकि एसओजी में हजारों किलो मादक पदार्थ जब्त किया हुआ है. एसओजी ने हजारों किलो और नष्ट करने के लिए अर्जी लगाई है.
एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ के मुताबिक जप्त किए गए मादक पदार्थ को कोर्ट से अनुमति लेकर नष्ट करवाने की प्रक्रिया की जाती है. कोर्ट की अनुमति लेकर अवैध मादक पदार्थों को नष्ट करवाया जाएगा.