जयपुर. राजधानी जयपुर के जिला स्पेशल टीम नॉर्थ ने आईपीएल क्रिकेट सट्टे के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के निर्देशन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट सट्टे के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में चंद्र प्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2500 नगदी, लाखों रुपए की सट्टा पर्चियां, मोबाइल फोन, मोबाइल सिम समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टे की सूचना प्राप्त होने पर कार्रवाई के लिए एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता, एसीपी रामगंज सुरेश कुमार जांगिड़ और डीएसटी टीम प्रभारी व एसीपी अतुल साहू के निर्देशन में गलता गेट थाना अधिकारी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.
पुलिस की टीम को सूचना मिली कि दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मध्य टी-20 आईपीएल मैच पर गलता गेट इलाके में बदनपुरा स्थित गुप्ता सैनेटरी दुकान में सट्टा लगाया जा रहा है. सूचना पर डीएसटी जयपुर नॉर्थ की टीम और गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गलता गेट निवासी आरोपी चंद्र प्रकाश को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपी ऑनलाइन साइट क्रिकेट एक्सचेंज से सट्टे की खाईवाली करते पकड़ा गया.
ये पढ़ें: जयपुर: भूख हड़ताल पर बैठे इंटर्न डॉक्टरों की बिगड़ी तबियत, प्रशासन ने नहीं ली सुध
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2500 रुपए नगद, लाखों रुपए की सट्टा पर्चियां, मोबाइल फोन, मोबाइल सिम समेत अन्य समान बरामद किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल गलता गेट थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ये पढ़ें: जयपुर: भूख हड़ताल पर बैठे इंटर्न डॉक्टरों की बिगड़ी तबियत, प्रशासन ने नहीं ली सुध
आईपीएल क्रिकेट सट्टे के खिलाफ कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर रोहिताश, डीएसटी टीम के एएसआई हरिओम सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र पाल, कांस्टेबल बुधराम, विनीत, कैलाश चंद, कानाराम, हेड कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल सैयद साबिर नकवी की अहम भूमिका रही.