ETV Bharat / city

कांग्रेस बड़ा परिवार, छोटी मोटी नाराजगी चलती रहती है, सभी 6 नगर निगमों में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय: अमीन कागजी - rajasthan news

राजस्थान के तीनों नगर निगम में मतदान जारी है. इसी बीच कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने सभी निगमों में कांग्रेस का बोर्ड बनने का दावा किया है. वहीं उन्होंने कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी को लेकर कहा कि परिवार में छोटी-मोटी नाराजगी चलती रहती है.

राजस्थान नगर निगम चुनाव 2020, rajasthan news
अमीन कागजी का कांग्रेस का बोर्ड बनने का दावा
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 12:54 PM IST

जयपुर. प्रदेश की तीन नगर निगम चुनाव को लेकर मतदान जारी है. जयपुर हेरिटेज, कोटा उत्तर और जोधपुर उत्तर नगर निगम के लिए सुबह 7:30 बजे से मतदान जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता और जयपुर किशनपोल विधानसभा से विधायक अमीन कागजी ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया. इस दौरान कागजी ने कहा कि कांग्रेस बड़ा परिवार है. छोटी मोटी नाराजगी चलती रहती है लेकिन 6 की 6 नगर निगम कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है.

अमीन कागजी का कांग्रेस का बोर्ड बनने का दावा

किशनपोल से विधायक ने अमीन कागजी ने जालूपुरा स्थित सरकारी स्कूल में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस दौरान अमीन कागजी ने मतदाताओं से कोरोना वायरस को लेकर जारी की गई गाइडलाइन की पालना करने की अपील की. विधायक ने मतदाताओं से मतदान के दौरान 2 गज की दूरी बनाए रखने की अपील की.

साथ ही उन्होंने ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने अपने 2 साल के कार्यकाल में जनता के लिए जिस तरीके से काम किया है, उन कामों को देख कर जनता इन नगर निगम चुनाव में मतदान करेगी. जयपुर हेरीटेज और जयपुर ग्रेटर में ही नहीं बल्कि सभी 6 नगर निगमों में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा.

यह भी पढ़ें. विकास की कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए जनता कांग्रेस को वोट देगी: वैभव गहलोत

विधायक अमीन कागजी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस कोरोना काल के दौरान जिस तरीके से 21 से 21 घंटे काम करके दिन में 5 से 6 मीटिंग की है. देश में नंबर वन राजस्थान ने काम किया है, उसको जनता ने देखा है. इन सभी कामकाज को देखते हुए जनता कड़ी से कड़ी जोड़कर सभी नगर निगमों में कांग्रेस का बोर्ड बनाएगी.

वहीं जब विधायक से कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर चले नाराजगी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है. बड़ा परिवार है छोटी मोटी नाराजगी होती है. सब को टिकट नहीं मिलता है यह एक सच्चाई है. जिन नेताओं को टिकट नहीं मिलता है, उनकी नाराजगी भी होती है लेकिन परिवार में सब को मना लिया गया है.

अब कांग्रेस पूरी तरीके से एकजुट है और किसी तरह की कोई नाराजगी किसी भी नेता कार्यकर्ता में नहीं है. कांग्रेस एकजुटता के साथ नगर निगम के चुनाव लड़ रही है. इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे.

जयपुर. प्रदेश की तीन नगर निगम चुनाव को लेकर मतदान जारी है. जयपुर हेरिटेज, कोटा उत्तर और जोधपुर उत्तर नगर निगम के लिए सुबह 7:30 बजे से मतदान जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता और जयपुर किशनपोल विधानसभा से विधायक अमीन कागजी ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया. इस दौरान कागजी ने कहा कि कांग्रेस बड़ा परिवार है. छोटी मोटी नाराजगी चलती रहती है लेकिन 6 की 6 नगर निगम कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है.

अमीन कागजी का कांग्रेस का बोर्ड बनने का दावा

किशनपोल से विधायक ने अमीन कागजी ने जालूपुरा स्थित सरकारी स्कूल में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस दौरान अमीन कागजी ने मतदाताओं से कोरोना वायरस को लेकर जारी की गई गाइडलाइन की पालना करने की अपील की. विधायक ने मतदाताओं से मतदान के दौरान 2 गज की दूरी बनाए रखने की अपील की.

साथ ही उन्होंने ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने अपने 2 साल के कार्यकाल में जनता के लिए जिस तरीके से काम किया है, उन कामों को देख कर जनता इन नगर निगम चुनाव में मतदान करेगी. जयपुर हेरीटेज और जयपुर ग्रेटर में ही नहीं बल्कि सभी 6 नगर निगमों में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा.

यह भी पढ़ें. विकास की कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए जनता कांग्रेस को वोट देगी: वैभव गहलोत

विधायक अमीन कागजी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस कोरोना काल के दौरान जिस तरीके से 21 से 21 घंटे काम करके दिन में 5 से 6 मीटिंग की है. देश में नंबर वन राजस्थान ने काम किया है, उसको जनता ने देखा है. इन सभी कामकाज को देखते हुए जनता कड़ी से कड़ी जोड़कर सभी नगर निगमों में कांग्रेस का बोर्ड बनाएगी.

वहीं जब विधायक से कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर चले नाराजगी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है. बड़ा परिवार है छोटी मोटी नाराजगी होती है. सब को टिकट नहीं मिलता है यह एक सच्चाई है. जिन नेताओं को टिकट नहीं मिलता है, उनकी नाराजगी भी होती है लेकिन परिवार में सब को मना लिया गया है.

अब कांग्रेस पूरी तरीके से एकजुट है और किसी तरह की कोई नाराजगी किसी भी नेता कार्यकर्ता में नहीं है. कांग्रेस एकजुटता के साथ नगर निगम के चुनाव लड़ रही है. इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.