जयपुर. आमागढ़ पहाड़ी पर बने अंबा माता मंदिर के ताले प्रशासन ने आम श्रद्धालुओं के लिए पूजा के लिए खोल दिया. भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार को अपने प्रदर्शन के दौरान सरकार से यह मांग की थी, जिसे सरकार ने मान लिया है.
किरोड़ी मीणा ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार भी जताया. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने अपने ट्वीट में यह भी जानकारी दी कि उनकी धर्मपत्नी और पूर्व विधायक गोलमा देवी बुधवार सुबह 9 बजे इस मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगी. वहीं किरोड़ी मीणा स्वयं जब दिल्ली से जयपुर आएंगे, तब इस मंदिर में दर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें. सांसद किरोड़ी लाल ने फहराया मीणा समाज का झंडा, जानिए क्या है सियासी विवाद
गौरतलब है कि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश सरकार को 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए यह मंदिर आम लोगों के दर्शनों के लिए खोले जाने की मांग की थी. सरकार ने भी यह मांग मानते हुए मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने की अनुमति दे दी है.
यह है सियासी विवाद
दरअसल, आमागढ़ प्रकरण पिछले कुछ दिनों से सियासी रंग लेता नजर आ रहा है. आमागढ़ में मीणा समाज से जुड़ा एक मंदिर है. पिछले दिनों यहां मूर्तियां खंडित कर दी गई थी, जिसके बाद कुछ हिंदूवादी संगठनों ने यहां पर भगवा ध्वज लगा दिया था, लेकिन गंगापुर सिटी से निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने कुछ ही दिनों बाद अपने समर्थकों के साथ यहां पहुंचकर भगवा ध्वज तोड़कर गिरा दिया और आरएसएस सहित कई संगठनों पर अनाधिकृत रूप से मंदिर और क्षेत्र में कब्जा करने की बात कही.
जिसके बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी इस मामले में खुलकर सामने आ गए. हाल ही में मीणा ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य को इस मसले पर ज्ञापन दिया था और तभी रविवार को यहां ध्वजा फहराने का ऐलान भी किया था. जिसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ किले पर मीणा समाज का ध्वजा फहराया.
साथ ही किले को संरक्षित स्मारक घोषित करने की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद सांसद को छोड़ दिया गया था. उसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने आमजन के लिए मंदिर को खोलने की मांग की थी.