जयपुर. अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के चुनाव में विजय सिंह गौड़ (All Rajasthan Laboratory Technician Employees Association election 2021) जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. संघ की जिला शाखा, जयपुर शहर के जिला अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को सवाई मानसिंह चिकित्सालय के जयपुर मेडिकल एसोसिएशन सभागार में चुनाव हुए.
विजय सिंह गौड़ ने 49 मत अधिक प्राप्त कर जयपुर जिला अध्यक्ष (New President of Laboratory Technician Employees Association Jaipur) पद का चुनाव जीता. चुनाव निर्वाचन अधिकारी डॉ. विनोद बिहारी कुमावत और व्याख्याता सांवरमल यादव ने गौड़ के निर्वाचन की घोषणा करते हुए उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई.
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष सज्जन सोनी ने इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए जयपुर शहर के सभी साथियों का आभार प्रकट किया. सोनी ने बताया कि गौड़ ने अपने प्रतिद्वंदी रतिराम वर्मा को 49 वोटों से हराया है. विजयी होने पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष को बधाइयां और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया. कर्मचारियों और अन्य पदाधिकारियों ने फूल मालाएं पहनाकर गौड़ का स्वागत किया.