ETV Bharat / city

तौकते चक्रवात : राजस्थान के सभी जिलों में अलर्ट, कलेक्टर्स को चौकस रहने का निर्देश - सीएस निरजंन आर्य ने ली बैठक

तौकते चक्रवात की भयावहता देखते हुए मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने रविवार को वीसी के माध्यम से सभी जिला कलेक्टर की बैठक ली. जहां चक्रवाती तूफान की आशंका को देखते हुए चौकस रहने और सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

तौकते चक्रवात, taukate cyclone
तौकते चक्रवात को लेकर राजस्थान के सभी जिलों में अलर्ट
author img

By

Published : May 17, 2021, 8:16 AM IST

जयपुर. तौकते चक्रवात ने अब तक देश के कई राज्यों में तबाही मचा चुका है. तौकते चक्रवात की भयावहता देखते हुए सीएस निरजंन आर्य ने सभी जिला कलेक्टर की वीसी के माध्यम से बैठक ली. जहां चक्रवाती तूफान की आशंका को देखते हुए चौकस रहने और सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

तौकते चक्रवात, taukate cyclone
सीएस निरजंन आर्य ने ली कलेक्टर्स की बैठक

पढ़ेंः तौकते चक्रवात का राजस्थान में भी असर, मौसम विभाग ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट

साथ ही पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर सीएमएचओ और सिविल डिफेंस के अधिकारियों के साथ कंटन्जेंसी प्लान बनाने को भी कहा, ताकि कोरोना मैनेजमेंट सुनिश्चित होने के साथ ही लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

निरजंन आर्य ने निर्देश दिए कि चक्रवाती तूफान को देखते हुए सभी जिलों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि आपात स्थिति में किसी तरह की परेशानी में हो. उन्होंने ऑक्सीजन की आपूर्ति और भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति मे आवागमन अवरुद्ध होता है तो मेडिकल सप्लाई चेन को तत्काल दुरुस्त किया जाए.

पढ़ेंः 'तौकते' का असर : चित्तौड़गढ़ में कई स्थानों पर बूंदाबांदी से गर्मी से मिली राहत, ऑक्सीजन व्यवस्था पर विशेष नजर

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर रेस्टोरेशन का काम तत्काल आरंभ किया जाए और नागरिकों को एक शहर से दूसरे शहर तक लोगों को पहुंचाने के लिए पुलिस, नगरीय निकाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग और सिविल डिफेंस के अधिकारियों के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाएं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पतालों में डीजल जनरेटर सेट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए ताकि बिजली की आपूर्ति में व्यवधान आने से मरीजों और आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न आए.

उन्होंने चक्रवर्ती तूफान को ध्यान में रखते हुए विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के आवश्यक निर्देश भी दिए ताकि निर्बाध रूप से अस्पताल और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विद्युत आपूर्ति जारी रह सके. इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सिद्धार्थ महाजन एवं विद्युत, पुलिस, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगरीय निकाय के अधिकारी उपस्थित थे.

जयपुर. तौकते चक्रवात ने अब तक देश के कई राज्यों में तबाही मचा चुका है. तौकते चक्रवात की भयावहता देखते हुए सीएस निरजंन आर्य ने सभी जिला कलेक्टर की वीसी के माध्यम से बैठक ली. जहां चक्रवाती तूफान की आशंका को देखते हुए चौकस रहने और सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

तौकते चक्रवात, taukate cyclone
सीएस निरजंन आर्य ने ली कलेक्टर्स की बैठक

पढ़ेंः तौकते चक्रवात का राजस्थान में भी असर, मौसम विभाग ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट

साथ ही पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर सीएमएचओ और सिविल डिफेंस के अधिकारियों के साथ कंटन्जेंसी प्लान बनाने को भी कहा, ताकि कोरोना मैनेजमेंट सुनिश्चित होने के साथ ही लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

निरजंन आर्य ने निर्देश दिए कि चक्रवाती तूफान को देखते हुए सभी जिलों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि आपात स्थिति में किसी तरह की परेशानी में हो. उन्होंने ऑक्सीजन की आपूर्ति और भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति मे आवागमन अवरुद्ध होता है तो मेडिकल सप्लाई चेन को तत्काल दुरुस्त किया जाए.

पढ़ेंः 'तौकते' का असर : चित्तौड़गढ़ में कई स्थानों पर बूंदाबांदी से गर्मी से मिली राहत, ऑक्सीजन व्यवस्था पर विशेष नजर

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर रेस्टोरेशन का काम तत्काल आरंभ किया जाए और नागरिकों को एक शहर से दूसरे शहर तक लोगों को पहुंचाने के लिए पुलिस, नगरीय निकाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग और सिविल डिफेंस के अधिकारियों के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाएं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पतालों में डीजल जनरेटर सेट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए ताकि बिजली की आपूर्ति में व्यवधान आने से मरीजों और आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न आए.

उन्होंने चक्रवर्ती तूफान को ध्यान में रखते हुए विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के आवश्यक निर्देश भी दिए ताकि निर्बाध रूप से अस्पताल और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विद्युत आपूर्ति जारी रह सके. इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सिद्धार्थ महाजन एवं विद्युत, पुलिस, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगरीय निकाय के अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.