जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महासचिव अजय माकन ने कांग्रेस कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने बैठक में कांग्रेस के आउटरीच कार्यक्रम और महंगाई के खिलाफ बुधवार 7 जुलाई से शुरू होने जा रहे कार्यक्रम को लेकर चर्चा की. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने पदाधिकारियों का आह्वान किया.
बैठक में सभी पदाधिकारियों को पहले ही हिदायत दे दी गई थी कि इन दोनों मुद्दों के अलावा किसी तीसरे मुद्दे पर बैठक में चर्चा नहीं की जाए. जिसे भी बात करनी हो वो बैठक के बाद अजय माकन से अलग से बात कर सकता है. लेकिन बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते ही अजय माकन वहां से रवाना हो गए और जिन पदाधिकारियों को अजय माकन से बात करनी थी, उनके हाथ निराशा लगी.
रामलाल जाट ने कहा- जोश खत्म हो रहा
बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष रामलाल जाट ने प्रदेश प्रभारी अजय माकन से कहा कि राजस्थान कांग्रेस संगठन का विस्तार और अन्य नियुक्तियों को जल्द से जल्द किया जाना चाहिए. क्योंकि जैसे-जैसे समय निकल रहा है कार्यकर्ता का जोश खत्म हो रहा है. अगर देरी की गई तो सब का जोश खत्म हो जाएगा.
पढ़ें- अजय माकन ने कहा- राजस्थान में सबको साथ लेकर जल्द किया जाएगा मंत्रिमंडल विस्तार
रेहाना रियाज बोलीं- एक ही परिवार को न मिले वरीयता
बैठक में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने चूरू के मंडेलिया परिवार का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस में एक ही परिवार को वरीयता नहीं दी जानी चाहिए. दूसरे लोगों को भी संगठन में काम करने का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक ही परिवार को कई जगह संगठन और सरकार में मौके दिए गए हैं. हालांकि बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो बात बंद कमरों में होती है, वह बाहर नहीं बोली जाती.
नेता इंतजार करते रहे, माकन निकल गए
बैठक शुरू होने से पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी की पायलट कैंप के नेता बैठक के दौरान ही अपनी बात रख सकते हैं. ऐसे में बैठक शुरू होते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों से कहा कि वे इस बैठक में केवल कांग्रेस के आउटरीच कार्यक्रम और महंगाई के खिलाफ होने वाले प्रदर्शनों को लेकर बात करें. किसी को कोई और बात करनी है तो बैठक के बाद अजय माकन से व्यक्तिगत रूप से मिल ले. ऐसे में कई नेता बैठक खत्म होने का इंतजार करते रह गये और अजय माकन मीडिया से बात कर सीधे निकल गए.
वेद सोलंकी ने कहा- कोरोना से मृतकों की मदद करें
बैठक के दौरान पायलट कैंप के विधायक और कांग्रेस महासचिव वेद सोलंकी ने कहा कि विधायकों से 3-3 करोड़ रुपए कोरोना काल में विधायक कोष से वैक्सीनेशन के काम से लिए गए. उनसे अब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जैसे सामान नहीं खरीदे जाएं, बल्कि विधायकों के 3 करोड रुपए में 2 करोड रुपए और मिलाकर 5 करोड रुपए से कोरोना से मारे गए लोगों के परिवारों की आर्थिक सहायता की जाए.