ETV Bharat / city

जयपुरः एयर इंडिया ने बदला 6 उड़ानों का शेड्यूल, मंगलवार को भी 5 फ्लाइट रद्द - जयपुर एयरपोर्ट न्यूज

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है और कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच 25 मई से देशभर में डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन भी शुरू कर दिया गया था. लेकिन फ्लाइट संचालन शुरू कर देने के बाद अभी तक फ्लाइट के शेड्यूल में स्थिरता नहीं देखी जा रही है.

jaipur airport, jaipur airport news
एयर इंडिया ने बदला 6 फ्लाइट का शेड्यूल
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 3:36 PM IST

जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है और कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच 25 मई से देशभर में डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन भी शुरू कर दिया गया था. लेकिन फ्लाइट संचालन शुरू कर देने के बाद अभी तक फ्लाइट के शेड्यूल में स्थिरता नहीं देखी जा रही है.

जयपुर एयरपोर्ट से संचालित हो रही है फ्लाइट का शेड्यूल भी अब बदल दिया गया है. यह सभी फ्लाइट दिल्ली की है. एयर इंडिया प्रबंधन के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से जयपुर के बीच संचालित फ्लाइट AI-491 और AI-492 31 जुलाई तक रद्द रहेगी. बता दें की 1 से 24 अगस्त तक यह फ्लाइट संचालित होगी.

एयर इंडिया ने बदला 6 फ्लाइट का शेड्यूल

पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 11 लाख का गोल्ड पकड़ा

फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 3:00 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी और शाम 5:00 बजे दिल्ली के लिए जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होगी. वहीं एयर इंडिया की फ्लाइट AI-843/844 22 जुलाई से 24 अगस्त के बीच सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को संचालित होगी. यह फ्लाइट जयपुर से सुबह 10:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी. वहीं फ्लाइट संख्या 9I- 643/644 रोजाना संचालित की जाएगी. इससे जयपुर से दिल्ली आने और जाने वाले यात्रियों को अब अतिरिक्त फ्लाइट भी मिल सकेगी.

मंगलवार को भी 5 फ्लाइट रद्द

इसके साथ ही मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट से 17 फ्लाइट का संचालन किया गया. जबकि 5 फ्लाइट कैंसिल रही है. दरअसल मंगलवार को जयपुर से फ्लाइट का शेड्यूल निर्धारित किया गया था, लेकिन इनमें से 17 ही फ्लाइट संचालित हो सकी. स्पाइसजेट की 6 में से 5 संचालित हुई. जबकि इंडिगो कि 9 में से 7 का संचालन हुआ.

जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है और कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच 25 मई से देशभर में डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन भी शुरू कर दिया गया था. लेकिन फ्लाइट संचालन शुरू कर देने के बाद अभी तक फ्लाइट के शेड्यूल में स्थिरता नहीं देखी जा रही है.

जयपुर एयरपोर्ट से संचालित हो रही है फ्लाइट का शेड्यूल भी अब बदल दिया गया है. यह सभी फ्लाइट दिल्ली की है. एयर इंडिया प्रबंधन के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से जयपुर के बीच संचालित फ्लाइट AI-491 और AI-492 31 जुलाई तक रद्द रहेगी. बता दें की 1 से 24 अगस्त तक यह फ्लाइट संचालित होगी.

एयर इंडिया ने बदला 6 फ्लाइट का शेड्यूल

पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 11 लाख का गोल्ड पकड़ा

फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 3:00 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी और शाम 5:00 बजे दिल्ली के लिए जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होगी. वहीं एयर इंडिया की फ्लाइट AI-843/844 22 जुलाई से 24 अगस्त के बीच सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को संचालित होगी. यह फ्लाइट जयपुर से सुबह 10:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी. वहीं फ्लाइट संख्या 9I- 643/644 रोजाना संचालित की जाएगी. इससे जयपुर से दिल्ली आने और जाने वाले यात्रियों को अब अतिरिक्त फ्लाइट भी मिल सकेगी.

मंगलवार को भी 5 फ्लाइट रद्द

इसके साथ ही मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट से 17 फ्लाइट का संचालन किया गया. जबकि 5 फ्लाइट कैंसिल रही है. दरअसल मंगलवार को जयपुर से फ्लाइट का शेड्यूल निर्धारित किया गया था, लेकिन इनमें से 17 ही फ्लाइट संचालित हो सकी. स्पाइसजेट की 6 में से 5 संचालित हुई. जबकि इंडिगो कि 9 में से 7 का संचालन हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.