ETV Bharat / city

Jaipur Literature Festival: साहित्य के मेले में भी हुई कृषि और किसानों की बात - JLF 2022 News

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival) के चौथे दिन रविवार को कृषि और किसानों पर बात की गई. साथ ही कोरोना काल में गलत सूचना प्रसारित किए जाने पर सवाल उठाए गए.

Jaipur Literature Festival
Jaipur Literature Festival
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 9:33 AM IST

जयपुर. देश के हजारों किसानों के एक साल के लंबे विरोध के बाद कृषि कानूनों को निरस्त करने से राजनीतिक ध्यान फिर से सबसे बड़े आर्थिक क्षेत्र कृषि पर केंद्रित हो गया है. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival) में इसकी झलक देखने को मिली. लेखिका मुकुलिका बनर्जी, पत्रकार नमिता वाइकर, लेखक बद्री नारायण ने जेएलएफ के लाइव सेशन में कैसे ग्रामीण भारत की उपेक्षा और लोकतंत्र में बदलाव को लेकर चर्चा की.

चर्चा में लेखिका मुकुलिका ने कहा कि किसान जिस तरह से बिना रुके दिन-रात जमीन पर काम करता है, उसी तरह देश के लोकतंत्र के लिए काम करने की जरूरत है. चर्चा को आगे बढ़ाते हुए बद्री ने दोनों वक्ताओं से पूछा कि बढ़ते शहरीकरण के साथ किसान आंदोलन हाशिए पर चला गया है, जिस पर नमिता ने जवाब दिया कि हाल के कृषि कानून जो अब निरस्त हो गए हैं, इसका एक बड़ा उदाहरण है. देश में बड़े कॉरपोरेट या राजनेता नीतियां बना रहे हैं, लेकिन जो किसान अपने खेतों में चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं और वे ऐसे लोग हैं जो किसी भी नीतिगत फैसले से प्रभावित होंगे.

पढ़ें- Jaipur Literature Festival 2022 : मनीष मल्होत्रा से लेकर शशि थरूर रहे आकर्षण का केंद्र, पुस्तकों के विमोचन के साथ की खुलकर चर्चा

जिस तरह से संसद में सिर्फ एक घंटे में कृषि कानून पारित किए गए, उससे पता चलता है कि किसानों का कैसे ध्यान रखा जा रहा है. नमिता ने आगे कहा कि गौ हत्या पर प्रतिबंध जैसे अन्य कानूनों ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या के उन्हें प्रभावित किया है.

पढ़ें- ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस का संवाद कार्यक्रम: महंगाई और बेरोजगारी छोड़ लोग धर्म के नाम पर वोट कर रहे- शशि थरूर

एक अन्य सत्र में लेखक संदीप जोहर, चंद्रकांत लहरिया, पत्रकार बरखा दत्त और अमरीश सात्विक ने महामारी के दौरान गलत सूचना से निपटने के तरीके के बारे में बातचीत की. चर्चा में ये स्पष्ट कहा गया कि गलत सूचना का मुकाबला करने का सबसे अच्छा तरीका सही सूचना प्रकाशित करना है. कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर के दौरान गलत सूचना से निपटना सरकार के लिए कठिन परिस्थिति थी. आज भी अमेरिका जैसे देश में छह में से एक व्यक्ति को वैक्सीन के प्रति पूर्वाग्रह है. यही वजह है कि वहां टीका लगने का प्रतिशत कम है. इस दौरान मॉडरेटर रही पत्रकार बरखा ने सोशल मीडिया के युग में ऑनलाइन गलत सूचना दिए जाने पर सवाल खड़े करते हुए आधिकारिक चैनलों के माध्यम से सही सूचनाओं को प्रसारित करने की बात कही.

पढ़ें- Jaipur Literature Festival: पांच राज्यों के चुनाव के बाद G-23 फिर सक्रिय...CWC की मीटिंग में हो सकते हैं महत्वपूर्ण निर्णय- शशि थरूर

वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी लिटरेचर फेस्टिवल के चौथे दिन अपने शब्दों का जादू बिखेरा. थरूर ने किताबें पढ़ने के अपने प्रेम को साझा किया. साथ ही भारत की विविधता पर बात की. चर्चा में स्टेट सर्विलेंस पर प्रकाश डालते हुए स्टेट सर्विलेंस को फासीवादी निगरानी बताया. एक अन्य सत्र, 'एन्शिएंट इंडिया: कल्चर ऑफ़ कोंट्राडिक्शन' में जाने माने प्रोफेसर उपिन्दर सिंह से प्राचीन भारत, राजनीतिक हिंसा पर चर्चा की. साहित्य के महाकुंभ में राजस्थान टूरिज्म के साथ मिलकर आमेर फोर्ट में कला और संस्कृति का अनूठा उदाहरण पेश किया गया. हेरिटेज इवनिंग में शामिल हुए लोक कलाकारों और संगीत क्षेत्र की मशहूर हस्तियों ने श्रोताओं का मन मोह लिया.

ये भी पढ़ें- Jaipur Literature Festival 2022: हाशिए पर छोटे भारत की तस्वीर दिखाती 'एक देश बारह दुनिया'

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में कास्टिंग काउच होता है, लेकिन बाहर ज्यादा...एक मना करती है तो 100 लड़कियां तैयार होती हैं : नीना गुप्ता

ये भी पढ़ें- जेएलएफ में यूपी में जीत पर चर्चा, वक्ता बोले भाजपा ने दिलों पर दस्तक दी, आरएसएस का मिला भरपूर सहयोग

ये भी पढ़ें- Jaipur Literature Festival: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने नक्सलवाद को पनपने दिया, अगले 5 साल में इससे मुक्त होगा देश- स्मृति ईरानी

ये भी पढ़ें- JLF 2022: माता-पिता से बड़ा सेंसर कोई नहीं, दर्शक और पाठक क्या देखें-पढ़ें इसकी स्वतंत्रता होनी चाहिए - मनोज वाजपेयी

जयपुर. देश के हजारों किसानों के एक साल के लंबे विरोध के बाद कृषि कानूनों को निरस्त करने से राजनीतिक ध्यान फिर से सबसे बड़े आर्थिक क्षेत्र कृषि पर केंद्रित हो गया है. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival) में इसकी झलक देखने को मिली. लेखिका मुकुलिका बनर्जी, पत्रकार नमिता वाइकर, लेखक बद्री नारायण ने जेएलएफ के लाइव सेशन में कैसे ग्रामीण भारत की उपेक्षा और लोकतंत्र में बदलाव को लेकर चर्चा की.

चर्चा में लेखिका मुकुलिका ने कहा कि किसान जिस तरह से बिना रुके दिन-रात जमीन पर काम करता है, उसी तरह देश के लोकतंत्र के लिए काम करने की जरूरत है. चर्चा को आगे बढ़ाते हुए बद्री ने दोनों वक्ताओं से पूछा कि बढ़ते शहरीकरण के साथ किसान आंदोलन हाशिए पर चला गया है, जिस पर नमिता ने जवाब दिया कि हाल के कृषि कानून जो अब निरस्त हो गए हैं, इसका एक बड़ा उदाहरण है. देश में बड़े कॉरपोरेट या राजनेता नीतियां बना रहे हैं, लेकिन जो किसान अपने खेतों में चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं और वे ऐसे लोग हैं जो किसी भी नीतिगत फैसले से प्रभावित होंगे.

पढ़ें- Jaipur Literature Festival 2022 : मनीष मल्होत्रा से लेकर शशि थरूर रहे आकर्षण का केंद्र, पुस्तकों के विमोचन के साथ की खुलकर चर्चा

जिस तरह से संसद में सिर्फ एक घंटे में कृषि कानून पारित किए गए, उससे पता चलता है कि किसानों का कैसे ध्यान रखा जा रहा है. नमिता ने आगे कहा कि गौ हत्या पर प्रतिबंध जैसे अन्य कानूनों ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या के उन्हें प्रभावित किया है.

पढ़ें- ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस का संवाद कार्यक्रम: महंगाई और बेरोजगारी छोड़ लोग धर्म के नाम पर वोट कर रहे- शशि थरूर

एक अन्य सत्र में लेखक संदीप जोहर, चंद्रकांत लहरिया, पत्रकार बरखा दत्त और अमरीश सात्विक ने महामारी के दौरान गलत सूचना से निपटने के तरीके के बारे में बातचीत की. चर्चा में ये स्पष्ट कहा गया कि गलत सूचना का मुकाबला करने का सबसे अच्छा तरीका सही सूचना प्रकाशित करना है. कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर के दौरान गलत सूचना से निपटना सरकार के लिए कठिन परिस्थिति थी. आज भी अमेरिका जैसे देश में छह में से एक व्यक्ति को वैक्सीन के प्रति पूर्वाग्रह है. यही वजह है कि वहां टीका लगने का प्रतिशत कम है. इस दौरान मॉडरेटर रही पत्रकार बरखा ने सोशल मीडिया के युग में ऑनलाइन गलत सूचना दिए जाने पर सवाल खड़े करते हुए आधिकारिक चैनलों के माध्यम से सही सूचनाओं को प्रसारित करने की बात कही.

पढ़ें- Jaipur Literature Festival: पांच राज्यों के चुनाव के बाद G-23 फिर सक्रिय...CWC की मीटिंग में हो सकते हैं महत्वपूर्ण निर्णय- शशि थरूर

वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी लिटरेचर फेस्टिवल के चौथे दिन अपने शब्दों का जादू बिखेरा. थरूर ने किताबें पढ़ने के अपने प्रेम को साझा किया. साथ ही भारत की विविधता पर बात की. चर्चा में स्टेट सर्विलेंस पर प्रकाश डालते हुए स्टेट सर्विलेंस को फासीवादी निगरानी बताया. एक अन्य सत्र, 'एन्शिएंट इंडिया: कल्चर ऑफ़ कोंट्राडिक्शन' में जाने माने प्रोफेसर उपिन्दर सिंह से प्राचीन भारत, राजनीतिक हिंसा पर चर्चा की. साहित्य के महाकुंभ में राजस्थान टूरिज्म के साथ मिलकर आमेर फोर्ट में कला और संस्कृति का अनूठा उदाहरण पेश किया गया. हेरिटेज इवनिंग में शामिल हुए लोक कलाकारों और संगीत क्षेत्र की मशहूर हस्तियों ने श्रोताओं का मन मोह लिया.

ये भी पढ़ें- Jaipur Literature Festival 2022: हाशिए पर छोटे भारत की तस्वीर दिखाती 'एक देश बारह दुनिया'

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में कास्टिंग काउच होता है, लेकिन बाहर ज्यादा...एक मना करती है तो 100 लड़कियां तैयार होती हैं : नीना गुप्ता

ये भी पढ़ें- जेएलएफ में यूपी में जीत पर चर्चा, वक्ता बोले भाजपा ने दिलों पर दस्तक दी, आरएसएस का मिला भरपूर सहयोग

ये भी पढ़ें- Jaipur Literature Festival: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने नक्सलवाद को पनपने दिया, अगले 5 साल में इससे मुक्त होगा देश- स्मृति ईरानी

ये भी पढ़ें- JLF 2022: माता-पिता से बड़ा सेंसर कोई नहीं, दर्शक और पाठक क्या देखें-पढ़ें इसकी स्वतंत्रता होनी चाहिए - मनोज वाजपेयी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.