जयपुर. लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम का असर आमजन की जेब के साथ ही अब चोरों पर भी दिखाई देने लगा है. जहां अब चोरों ने राजधानी जयपुर में साइकिल चुराने की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है. चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि दिनदहाड़े घरों में घुसकर साइकिल चुराने की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. राजधानी में बीते दिनों घटित हुई साइकिल चोरी की कुछ वारदातों के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कितनी आसानी से चोर घर में घुसकर पोर्च में खड़ी हुई साइकिल चुराकर महज कुछ ही सेकंड में फरार हो जा रहे हैं.
लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमत को देखते हुए अब चोरों ने भी अपना ट्रेंड बदल लिया है. जहां पहले चोर बाइक और स्कूटी चुराने की वारदात को अंजाम दे रहे थे, तो वहीं अब चोरों ने साइकिल चुराने की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है. राजधानी जयपुर में बीते कुछ दिनों में साइकिल चोरी होने की आधा दर्जन से भी अधिक वारदातें घटित हो चुकी हैं.
साइकिल चोरी होने के जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से चोर मकान का दरवाजा खोलकर बेधड़क अंदर घुस रहे हैं और पोर्च में खड़ी हुई साइकिल चुराकर उस साइकिल पर बैठ महज कुछ ही सेकंड में वहां से फरार हो जा रहे हैं. हाल ही में चोरों ने शिप्रापथ थाना इलाके के गोपालपुरा बाईपास स्थित 10 बी स्कीम से साइकिल चुराई, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
पढ़ें- दबंग IPS दिनेश एमएन को फिर याद आया सोहराबुद्दीन एनकाउंटर, अमित शाह और जेल...जानें क्यों
वहीं दूसरी वारदात मानसरोवर थाना इलाके में रजत पथ स्थित सेक्टर 35 में घटित हुई है. जिसका भी सीसीटीवी सामने आया है. दोनों ही वारदातों के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कितनी आसानी से महज कुछ ही सेकंड में चोरों ने साइकिल चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. ताज्जुब की बात तो यह है कि लॉकडाउन के चलते सभी लोग घर के अंदर मौजूद हैं. इसके बावजूद भी किसी को वारदात की भनक तक नहीं लगी. फिलहाल पुलिस इन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है.
साइकिल भी अब साधारण नहीं रह गई
करीब तीन से दशक पहले तक साइकिल हर आमजन के लिए खास होती थी. लेकिन समय के साथ साइकिल का महत्व भी लगातार बदलता रहा है. वर्तमान में साइकिल साधारण नहीं रह गई है. पहले जहां साधारण साइकिल 1500 से 2000 रुपए में नई मिल जाती थी. वहीं अब इसकी रेट बढ़कर करीब 5 से 8 हजार रुपए तक पहुंच गई है. जबकि फैंसी साइकिलों का क्रेज बढ़ने के साथ ही इसकी रेट में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. फैंसी साइकिलों की रेट वर्तमान में 15 से 20 हजार रुपए तक पहुंच चुकी है. साइकिल की चोरी के पीछे इनकी बढ़ी हुई रेट भी एक कारण माना जा रहा है.