ETV Bharat / city

कर्फ्यू के आदेश के बाद राजस्थान विवि के हॉस्टल्स से विद्यार्थी घर लौटने लगे - rajasthan news

कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ों के बीच राजस्थान सरकार ने 2 दिन के लिए शनिवार और रविवार को कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है. दूसरी तरफ शिक्षण संस्थाओं को भी 30 अप्रैल तक के लिए बंद करवाया गया है. सरकार के इस आदेश के कारण राजस्थान विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थी भी अपने घर लौटने लगे हैं.

rajasthan university,  curfew in rajasthan
कर्फ्यू के आदेश के बाद राजस्थान विवि के हॉस्टल्स से विद्यार्थी घर लौटने लगे
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 8:23 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ों के बीच राजस्थान सरकार ने 2 दिन के लिए शनिवार और रविवार को कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है. दूसरी तरफ शिक्षण संस्थाओं को भी 30 अप्रैल तक के लिए बंद करवाया गया है. सरकार के इस आदेश के कारण राजस्थान विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थी भी अपने घर लौटने लगे हैं.

पढ़ें: बेटी की शादी से पहले कर्फ्यू लगने से आहत मां ने की आत्महत्या

बताया जा रहा है कि आज दिन में हॉस्टल में रहने वाले कई विद्यार्थी अपने घर चले गए हैं. हालांकि कई विद्यार्थी अभी भी हॉस्टल में रह रहे हैं. उनका कहना है कि वह कोविड गाइडलाइन की पूरी तरह पालना करते हुए हॉस्टल में रह रहे हैं, मैस भी बंद है. हालांकि, राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि सरकार ने हॉस्टल बंद करने के निर्देश अभी जारी नहीं किए हैं. ऐसे में एहतियात के साथ हॉस्टल खुले रखे गए हैं. आगे सरकार की तरफ से जो भी निर्देश आएंगे उनकी पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी.

कर्फ्यू के आदेश के बाद घर लौट रहे विद्यार्थी

इधर, दो दिन के वीकेंड कर्फ्यू को देखते हुए शनिवार को शिक्षण संस्थाओं में संपूर्ण अवकाश घोषित किया है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का एक आदेश की तस्वीर पोस्ट कर लिखा है कि प्रदेश में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू के संबंध में प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाओं में कल दिनांक 17 अप्रैल को पूर्ण अवकाश घोषित किया गया है.

जयपुर. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ों के बीच राजस्थान सरकार ने 2 दिन के लिए शनिवार और रविवार को कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है. दूसरी तरफ शिक्षण संस्थाओं को भी 30 अप्रैल तक के लिए बंद करवाया गया है. सरकार के इस आदेश के कारण राजस्थान विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थी भी अपने घर लौटने लगे हैं.

पढ़ें: बेटी की शादी से पहले कर्फ्यू लगने से आहत मां ने की आत्महत्या

बताया जा रहा है कि आज दिन में हॉस्टल में रहने वाले कई विद्यार्थी अपने घर चले गए हैं. हालांकि कई विद्यार्थी अभी भी हॉस्टल में रह रहे हैं. उनका कहना है कि वह कोविड गाइडलाइन की पूरी तरह पालना करते हुए हॉस्टल में रह रहे हैं, मैस भी बंद है. हालांकि, राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि सरकार ने हॉस्टल बंद करने के निर्देश अभी जारी नहीं किए हैं. ऐसे में एहतियात के साथ हॉस्टल खुले रखे गए हैं. आगे सरकार की तरफ से जो भी निर्देश आएंगे उनकी पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी.

कर्फ्यू के आदेश के बाद घर लौट रहे विद्यार्थी

इधर, दो दिन के वीकेंड कर्फ्यू को देखते हुए शनिवार को शिक्षण संस्थाओं में संपूर्ण अवकाश घोषित किया है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का एक आदेश की तस्वीर पोस्ट कर लिखा है कि प्रदेश में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू के संबंध में प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाओं में कल दिनांक 17 अप्रैल को पूर्ण अवकाश घोषित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.