जयपुर. राजस्थान में तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव में नामांकन करवाने के बाद अब राजस्थान कांग्रेस के तीनों प्रमुख नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट देश में हो रहे पांच राज्यों के चुनावों में भी प्रचार की कमान संभालते आज दिखाई देंगे.
जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज असम में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने गुवाहाटी पहुंच रहे हैं तो वहीं राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे सचिन पायलट आज केरल में प्रचार करते हुए दिखाई देंगे. गहलोत और पायलट तो इन राज्यों में स्टार प्रचारक भी हैं, लेकिन गोविंद डोटासरा को प्रचार के लिए कांग्रेस महासचिव और असम के प्रभारी भंवर जितेंद्र ने खास तौर पर बुलाया है.
पढ़ें : राजस्थान : चुनावी रणभेरी तैयार, जानिये जनसभाओं के बाद क्यों बढ़ी भाजपा-कांग्रेस की टेंशन
यह रहेगा असम दौरे का कार्यक्रम...
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज दोपहर करीब 2:00 जयपुर से विशेष विमान के जरिए गुवाहाटी के लिए रवाना होंगे, जो शाम 4:00 बजे गुवाहाटी पहुंचेंगे. इसके बाद 1 अप्रैल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 12:30 बजे बोंगाईगांव में जनसभा करेंगे, 3:00 बजे पटाचाकुरची में जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम 6:00 बजे गुवाहाटी में लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद 1 अप्रैल को रात 9:00 बजे उनका राजस्थान वापसी का कार्यक्रम है.
सचिन पायलट रहेंगे केरल के दौरे पर...
जहां गहलोत और डोटासरा असम में प्रचार करते हुए दिखाई देंगे तो दूसरी ओर राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट आज केरल दौरे पर रहेंगे. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट आज दोपहर 3:30 बजे पूवाचल में कांग्रेस प्रत्याशी के सबरीनाथन के समर्थन में जनसभा करेंगे. उसके बाद शाम 4:30 बजे वाटरपारा में जनसभा करेंगे और शाम 5:30 बजे कांग्रेस प्रत्याशी के मुरलीधरन के समर्थन में नेमाम में जनसभा करेंगे. इसके बाद शाम 6:30 बजे वह वट्टीयोरकवू में जनसभा करेंगे.