जयपुर. कर्मचारियों की दफ्तर आने की लेटलतीफी की आदत खत्म नहीं हो रही है. यही वजह है कि प्रशासनिक सुधार विभाग के अधिकारियों के औचक निरीक्षण में लगातार 70 से 75 प्रतिशत कर्मचारी और अधिकारी गैर-हाजिर मिल रहे हैं.
कर्मचारियों और अधिकारियों की लेटलतीफी की शिकायतों के बाद प्रशासनिक सुधार विभाग ने औचक निरीक्षण (surprise inspection in Secretariat jaipur) अभियान शुरू किया. अभियान की शुरुआत मंगलवार को सचिवालय के 5 विभागों से की गई, जिसमें करीब 75 फीसदी अधिकारी और कर्मचारी गैर-हाजिर मिले.
इन पांच विभागों में हुआ औचक निरीक्षण
प्रशासनिक सुधार विभाग ने पर्यावरण विभाग का औचक निरीक्षण किया. इसमें 76 फीसदी अराजपत्रित कर्मचारी गैर-हाजिर मिले, जबकि 50 फीसदी राजपत्रित कर्मचारी अनुपस्थित मिले. वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में 78 फीसदी अराजपत्रित कर्मचारी गैरहाजिर और 86 फीसदी राजपत्रित कर्मचारी अनुपस्थित मिले.
पीएचईडी में एक फिसदी अराजपत्रित कर्मचारी गैर-हाजिर मिले, तो वहीं 40 फीसदी राजपत्रित कर्मचारी अनुपस्थित मिले. जन अभाव अभियोग निराकरण विभाग में 71 फीसदी अराजपत्रित कर्मचारी गैरहाजिर मिले. कार्यालय निदेशक लोक सेवाओं में 78 फीसदी अराजपत्रित कर्मचारी गैरहाजिर मिले, जबकि 100 फीसदी राजपत्रित कर्मचारी अनुपस्थित मिले.