जयपुर. पशुपालन विभाग ने नवीन एवं क्रमोन्नत पशु चिकित्सा संस्थाओं में विभिन्न संवर्गों के 1400 नवीन पदों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है. कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने बयान जारी कर बताया कि प्रदेश में संचालित सभी 198 पशु औषधालयों को पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नत किया गया है. इनमें 198 पशु चिकित्सा अधिकारियों, 198 पशुधन परिचरों सहित कुल 396 नवीन पदों का सृजन किया गया है.
कटारिया ने बताया कि इसी प्रकार पशु चिकित्सा उपकेन्द्रों से क्रमोन्नत 200 पशु चिकित्सालयों के लिए 200 पशु चिकित्सा अधिकारी और 200 पशुधन परिचर सहित कुल 400 नए पद सृजित किए गए हैं. इसके अलावा 300 नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोलने के लिए 300 पशुधन सहायकों और 300 जलधारी सहित कुल 600 नवीन पद सृजित किए गए हैं.
मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि भरतपुर जिले के सिनसिनी और अजमेर जिले के बोराड़ा (किशनगढ़) में संचालित पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है. इन संस्थाओं में पशु चिकित्साधिकारी के पद को वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी में क्रमोन्नत करते हुए पशुधन सहायक के दो नए पदों का सृजन भी किया गया है. इसी प्रकार नागौर जिले के पीलवा (डीडवाना) में एक नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोलने के लिए पशुधन सहायक एवं जलधारी के एक-एक नवीन पद का सृजन किया गया है.
कटारिया ने बताया कि बजट घोषणाओं के दृष्टिगत क्रमोन्नत और खोली जाने वाली इन नवीन संस्थाओं के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि स्वस्थ पशुधन सम्पदा के लिए बढ़ाए गए इस कदम से प्रदेश के पशुपालकों को घर के नजदीक ही इलाज की सुविधा मिल सकेगी.