जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल की पालना कराने के लिए पुलिस कमिश्नरेट से चारों जिलों के डीसीपी को क्यूआरटी की अतिरिक्त फोर्स उपलब्ध करवाई गई है. इसके साथ ही किसी भी जिले में कोई भी अपराधिक वारदात घटित होने पर क्यूआरटी फोर्स को तुरंत घटनास्थल पर भेजने और अपराधियों की धरपकड़ में काम में लिया जाएगा.
पढ़ें- राजस्थान: शादी समारोह पर प्रशासन का पहरा, कोरोना ने फिर बिगाड़ा खेल
बता दें, पहले प्रत्येक डीसीपी कार्यालय पर क्यूआरटी की महज एक ही टुकड़ी को एक शिफ्ट में तैनात किया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर दो शिफ्ट में तैनात किया जाएगा. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों के डीसीपी के पास जेब्रा के नाम से क्यूआरटी फोर्स को रिजर्व रखा जाता है. पूर्व में केवल एक ही शिफ्ट में क्यूआरटी फोर्स तैनात रहती थी, जिसे अब बढ़ाकर दो शिफ्ट में कर दिया गया है.
राहुल प्रकाश ने बताया कि अब सुबह 9 बजे से लेकर 5 बजे तक पहली शिफ्ट में और शाम 5 बजे से लेकर रात 12 बजे तक दूसरी शिफ्ट में क्यूआरटी फोर्स तैनात की जाएगी. यह फोर्स ना केवल अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने का काम करेगी बल्कि कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त एक्शन लेगी. इसके साथ ही पुलिस लाइन में भी रिजर्व फोर्स को पहले की तुलना में बढ़ा दिया गया है और जरूरत पड़ने पर अलग-अलग जिलों में लाइन से भी रिजर्व फोर्स भेजी जा सकेगी.