जयपुर. अभिनेत्री आकांक्षा सिंह शनिवार को जयपुर पहुंची. जहां उन्होंने झालाना लेपर्ड सफारी का जमकर लुत्फ उठाया. इस दौरान एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह ने लेपर्ड रिजर्व के वन्यजीवों को अपने कैमरे में कैद किया. उन्होंने लेपर्ड रिजर्व के सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी ली.
बता दें कि अभिनेत्री आकांक्षा सिंह तेलुगु और तमिल फिल्म कर रही है. उनका एक वेब शो जल्द ही हॉटस्टार पर प्रकाशित होने वाला है. उनकी लास्ट मूवी पहलवान थी, जिसमें उन्होंने सुनील शेट्टी और किच्चा सुदीप के साथ किरदार निभाया था. बॉलीवुड में उन्होंने बद्रीनाथ की दुल्हनिया और शॉर्ट फिल्म मेथी के लड्डू में काम किया है.
पढ़ेंः दर्दनाक: दहेज की मांग पूरी नहीं कर सका... सुसाइड नोट में लिख पिता ने दी जान, आज जाना था बेटी का लगन
अभिनेत्री आकांक्षा सिंह जयपुर की ही रहने वाली है और झालाना को देखकर वह बहुत खुश हुई. एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह ने भ्रमण के दौरान झालाना लेपर्ड रिजर्व के विभिन्न रूट्स पर लेपर्ड की साइटिंग की. इसके साथ ही उन्होंने लेपर्ड रिजर्व क्षेत्र के सबसे ऊंचे पॉइंट शिकार हौदी का भी विजिट किया.
उन्होंने शिकार होदी से झालाना जंगल के शानदार नजारे को देखा और जमकर तारीफ की. इस दौरान उन्होंने सैकड़ों फोटो भी ली. एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह ने कहा कि जयपुर के बीचो-बीच झालाना लेपर्ड सफारी जंगल काफी अदभुद है. इसको देखकर बहुत खुशी मिली है. उन्होंने कहा कि जयपुर के अंदर इतना सुंदर फॉरेस्ट रिजर्व है, यह अविश्वसनीय है. झालाना जंगल काफी सुंदर है, यहां पर आकर बहुत ही शांत वातावरण और वन्यजीवों की अठखेलियां देखने को मिली.
एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह ने वन कर्मियों को धन्यवाद देते हुए जंगल को बहुत ही खूबसूरत बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह से शहर के बीचो-बीच जंगल मिलना, अपने आप में एक बहुत ही खूबसूरत है. अभिनेत्री ने झालाना इंटरप्रिटेशन सेंटर का भी विजिट किया और लेपर्ड इमेज देखकर काफी रोमांचित हुई. झालाना लेपर्ड सफारी में अभिनेत्री आकांक्षा सिंह के साथ वाइल्डलाइफर रोहित गंगवाल और कुणाल गंगवाल मौजूद रहे.
बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी एक्ट्रेस के लिए झालाना लेपर्ड रिजर्व पसंदीदा स्थल बना हुआ है. कुछ दिन पहले एक्टर राजीव खंडेलवाल ने भी झालाना विजिट किया था, तो इससे पहले रणदीप हुड्डा, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी झालाना विजिट करने पहुंचे थे.