जयपुर. राजधानी में लगातार बढ़ रहे अवैध वाहनों पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से कमर कस ली गई है. जिसके तहत मंगलवार को परिवहन विभाग की ओर से अवैध यात्री वाहनों के खिलाफ एक अभियान भी चलाया जा रहा है.
जयपुर आरटीओ के उड़न दस्ते शहर के 5 स्थानों पर मौजूद रहकर लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. जयपुर आरटीओ राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि 24 से 30 नवंबर तक यह अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान बिना परमिट संचालित हो रहे बड़े यात्री वाहनों के ऊपर जयपुर आरटीओ की उड़न दस्तों की ओर से कार्रवाई की जाएगी और बड़े तौर पर उनके चालान भी कांटे जाएंगे.
बता दें कि राजधानी के अंतर्गत बिना टैक्स जमा कराए संचालित हो रहे वाहन, रूट से हटकर संचालित यात्री वाहन अवैध रूप से लोक परिवहन सेवा का लोगो लगाकर संचालित अवैध रूप से रोडवेज लोगो या कलर लगाकर संचालित होने वाली बसों के खिलाफ जयपुर आरटीओ की ओर से ये कार्रवाई की जाएगी.
इसके साथ ही शहर की अजमेर रोड टोल प्लाजा, सीकर रोड, हरमाड़ा थाना, दिल्ली रोड कुंडा रोड चेक पोस्ट, आगरा रोड टनल सर्किल, शिवदासपुरा टोल प्लाजा पर आरटीओ ने अपने उड़न दस्ते को लेकर वहां पर तैनात होने के निर्देश जारी कर दिए हैं. 24 से 30 नवंबर तक यह अभियान विशेष रूप से जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा के निर्देशों के साथ चलाया जा रहा है.
पढ़ें: अजमेर दरगाह पर हार्दिक पटेल के चादर चढ़ाने पर खादिम के खिलाफ FIR
सभी उड़न दस्ते लगातार अपनी कार्रवाई को लेकर आरटीओ राजेंद्र वर्मा को भी इससे अवगत कराएंगे. वहीं, आरटीओ की निगरानी के भीतर ही सभी के चालान भी कांटे जाएंगे, क्योंकि परिवहन विभाग को इस वित्तीय वर्ष में एक बड़े राजस्व लक्ष्य हासिल करना है. पूरे प्रदेश के परिवहन विभाग को 6 हजार करोड़ रुपए का राजस्व हासिल करना है तो अकेले जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा को 12 सौ करोड़ रुपए का राजस्व हासिल करना है. ऐसे में राजस्व लक्ष्य हासिल करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इन अभियान के तहत चालान काट के परिवहन विभाग एक बड़ा राजस्व अर्जित करेगा.