जयपुर. प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान उपभोक्ताओं को सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू रहे एवं उनके मूल्य पर नियंत्रण के लिए विशेष निगरानी रखी जायेगी. कालाबाजारी गतिविधियों में लिप्त पाये जाने वालों व्यापारियों के विरूद्ध डिकॉय ऑपरेशन द्वारा कार्रवाई की जायेगी.
पढे़ं: जिंदगी का 'टीकाकरण' : डॉक्टर्स का दावा - कोरोना वैक्सीन टाल सकती है मौत का खतरा
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनी रहे, इसके लिए विशेष निगरानी रखी जायेगी. उन्होंने बताया कि राज्य व जिलास्तर पर बाजारों में मूल्य चैक कराने के लिए इनफार्मर या डिकॉय कार्रवाई की जायेगी. जैन ने बताया कि कालाबाजारी एवं एमआरपी से अधिक मूल्य वसूलने वाले व्यापारियों के विरूद्ध खाद्य विभाग, विधिक माप विज्ञान, एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जायेगी. जिलों में जिला कलेक्टर के निर्देशन में जिला रसद अधिकारी कार्रवाई करेंगे.
शासन सचिव ने बताया कि उपभोक्ताओं की मदद के लिए राज्यस्तर पर हेल्प लाइन स्थापित की गयी है. जिस पर कोई भी उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. उपभोक्ता एमआरपी से ज्यादा राशि वसूलने व कालाबाजारी संबंधी शिकायत हेल्प लाइन नम्बर 1800 180 6030 पर अथवा व्हाट्सअप नम्बर 7230086030 अथवा वेब साईट www.consumeradvice.in पर दर्ज करवा सकते हैं. हेल्प लाइन पर प्राप्त सूचना पर राज्यस्तर से त्वरित कार्रवाई करने की व्यवस्था की गई है.