ETV Bharat / city

खबर का असर: परिवादी से थाने में मारपीट करना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, थानाधिकारी और ASI लाइन हाजिर

जयपुर के जोबनेर थाने में परिवादी के साथ मारपीट और बदसलूकी करने के मामले में थानाधिकारी और एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है. बता दें कि ईटीवी भारत ने मामले को गंभीरता से उठाया, जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई की.

action taken against Policemen in Jaipur, जयपुर में परिवादी के साथ मारपीट
जयपुर में Etv bharat की खबर का असर...
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 10:34 AM IST

जयपुर. थाने में परिवादी के साथ बदसलूकी और संगीन मारपीट करना जयपुर ग्रामीण थाना के दो पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया. ईटीवी भारत द्वारा इस संबंध में खबर लगाने के बाद विभाग के आला अधिकारियों ने कार्रवाई की. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने जोबनेर थानाधिकारी फूलचंद शर्मा और एएसआई सत्यनारायण को लाइन हाजिर कर दिया.

जयपुर में Etv bharat की खबर का असर...

दरअसल, जयपुर जिले के जोबनेर थाना इलाके में पीड़ित हंसराज का मकान लेकर भाईयों में विवाद चला आ रहा था. इस पर पीड़ित जोबनेर थाना में मामला दर्ज कराने पहुंचा. मगर थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने मामला दर्ज करने की बजाय परिवादी हंसराज के साथ गाली-गालौज और बदसलूकी की. वहीं बाद में पीड़ित परिवार के पूरे सदस्य को थाने बुलाकर जमकर गाली-गलौज और संगीन मारपीट की. वहीं जयपुर पुलिस की क्रूरता का ये वीडियो ईटीवी भारत के हाथ लगा, जिसके बाद ईटीवी भारत ने प्रमुखता से पूरे मामले को उठाया.

ये पढ़ेंः जयपुर में पुलिस का क्रूर चेहरा देखिए, जोबनेर थाने में संगीन मारपीट का VIDEO वायरल

जिसका नतीजा है, कि डीवाईएसपी सुनील शर्मा ने पूरे मामले की तत्काल प्रभाव से जांच की. जिसमें पूरी घटना सत्य पाया गई. इस पर एसपी ने थानाधिकारी फूलचंद शर्मा और एएसआई सत्यनारायण को लाइन हााजिर करते हुए 16 सीसी का नोटिस थमा कर विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं.

बता दें, कि जोबनेर पुलिस थाने में पुलिसकर्मीयों द्वारा थाने के अंदर महिलाओं के साथ बदसलूकी व मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें थाने के अंदर पीड़ित परिवार के साथ पट्टों से मारपीट की गई है. इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने आईजी से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की थी.

जयपुर. थाने में परिवादी के साथ बदसलूकी और संगीन मारपीट करना जयपुर ग्रामीण थाना के दो पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया. ईटीवी भारत द्वारा इस संबंध में खबर लगाने के बाद विभाग के आला अधिकारियों ने कार्रवाई की. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने जोबनेर थानाधिकारी फूलचंद शर्मा और एएसआई सत्यनारायण को लाइन हाजिर कर दिया.

जयपुर में Etv bharat की खबर का असर...

दरअसल, जयपुर जिले के जोबनेर थाना इलाके में पीड़ित हंसराज का मकान लेकर भाईयों में विवाद चला आ रहा था. इस पर पीड़ित जोबनेर थाना में मामला दर्ज कराने पहुंचा. मगर थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने मामला दर्ज करने की बजाय परिवादी हंसराज के साथ गाली-गालौज और बदसलूकी की. वहीं बाद में पीड़ित परिवार के पूरे सदस्य को थाने बुलाकर जमकर गाली-गलौज और संगीन मारपीट की. वहीं जयपुर पुलिस की क्रूरता का ये वीडियो ईटीवी भारत के हाथ लगा, जिसके बाद ईटीवी भारत ने प्रमुखता से पूरे मामले को उठाया.

ये पढ़ेंः जयपुर में पुलिस का क्रूर चेहरा देखिए, जोबनेर थाने में संगीन मारपीट का VIDEO वायरल

जिसका नतीजा है, कि डीवाईएसपी सुनील शर्मा ने पूरे मामले की तत्काल प्रभाव से जांच की. जिसमें पूरी घटना सत्य पाया गई. इस पर एसपी ने थानाधिकारी फूलचंद शर्मा और एएसआई सत्यनारायण को लाइन हााजिर करते हुए 16 सीसी का नोटिस थमा कर विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं.

बता दें, कि जोबनेर पुलिस थाने में पुलिसकर्मीयों द्वारा थाने के अंदर महिलाओं के साथ बदसलूकी व मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें थाने के अंदर पीड़ित परिवार के साथ पट्टों से मारपीट की गई है. इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने आईजी से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की थी.

Intro:जयपुर : एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. क्योंकि थाने में परिवादी के साथ बदसलूकी व संगीन मारपीट करना जयपुर ग्रामीण थाना के दो पुलिसकर्मियों को भारी पड गया. इस पर जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने जोबनेर थानाधिकारी फूलचंद शर्मा और एएसआई सत्यनारायण को लाइन हाजिर कर दिया.

दरअसल जयपुर जिले के जोबनेर थाना इलाके में पीडित हंसराज का मकान लेकर भाईयों में विवाद चला आ रहा है. इस पर पीडित जोबनेर थाना में मामला दर्ज कराने पहुंचा. मगर थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने मामला दर्ज करने की बजाय परिवादी हंसराज के साथ गाली गालौच और बदसलूकी की. वही बाद में पीड़ित परिवार के पूरे सदस्य को थाने बुलाकर जमकर गाली-गलौज और संगीन मारपीट की. वही जयपुर पुलिस की क्रूरता का ये वीडियो ईटीवी भारत के हाथ लगा. जिसके बाद ईटीवी भारत ने प्रमुखता से पूरे मामले को उठाया.

जिसका नतीजा है, कि डीवाईएसपी सुनील शर्मा ने पूरे मामले की तत्काल प्रभाव से जांच की. जिसमें पूरी घटना सत्य पाया गई. इस पर एसपी ने थानाधिकारी फूलचंद शर्मा और एएसआई सत्यनारायण को लाइन हााजिर करते हुए 16 सीसी का नोटिस थमा कर विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं.

बता दे, कि जोबनेर पुलिस थाने में पुलिसकर्मीयों द्वारा थाने के अंदर महिलाओं के साथ बदसलूकी व मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें थाने के अंदर पीड़ित परिवार के साथ पट्टों से मारपीट की गई है. इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने आईजी से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की थी. जिसको ईटीवी भारत ने खबर से लेकर असर तक प्रमुखता से उठाए रखा.

फ़ाइल बाइट-पीड़िताBody:।।।Conclusion:।।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.