ETV Bharat / city

लॉकडाउन के बीच हथकड़ शराब बनाने वाले 4 लोग गिरफ्तार - jaipur news

जयपुर में लॉकडाउन के बीच पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की है. पुलिस ने खेत में दबिश देकर अवैध शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट करके 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
खेत में अवैध शराब की भट्ठी ध्वस्त
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 12:55 AM IST

Updated : May 24, 2020, 9:09 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस के कोहराम के चलते कर्फ्यू और लॉकडाउन लगा है. ऐसे में लॉकडाउन के बीच अबे नशे का कारोबार खूब हो रहा है. प्रदेश में शराब के ठेके बंद होने के कारण शराब का कारोबार करने वाले महंगे भाव में शराब को अवैध रूप से बेच रहे हैं.

इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए राजस्थान पुलिस लगातार निगरानी रख रही है. उसी का नतीजा है कि पुलिस ने जयपुर के कानोता क्षेत्र में शराब कालाबाजारी को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसएसपी सुरेश सांखला के नेतृत्व में टीम ने कानोता क्षेत्र चल रही अवैध शराब की कालाबाजारी को रोकने के चलते अवैध रूप से बेची जा रही शराब का जखीरा बरामद किया.

यह भी पढ़ेंः COVID- 19: देश पर आफत पड़ी तो 'सांसद' बन गए डॉक्टर

एसएसपी सुरेश सांखला ने बताया कि लॉकडाउन में हथकढ़ शराब बनाने वालों की गतिविधियां तेज हो गई है. ऐसे में जैसे-जैसे मुखबिर या अन्य के जरिए सूचना मिलती है तो दबिश दे रहे है. यहां एक खेत में दबिश देकर अवैध शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट किया गया. वहीं 4 तस्करों को गिरफ्तार कर अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ेंः जोधपुर: बेलवा ग्राम पंचायत में सड़क पर बिखरे मिले नोट, ग्रामीणों में भय का माहौल

गौरतलब है कि सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसके दौरान राशन और चिकित्सा संबंधित सेवाओं के अलावा सभी प्रतिष्ठानों को बंद करार दिया गया है.

लेकिन, शराब ठेकेदार मनमाने तरीके से कालाबाजारी कर रहे है. यहां वैध बंद है तो अवैध शराब तस्करी बढ़ी है. जिसके खिलाफ पुलिस ने एक्शन लेते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया.

जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस के कोहराम के चलते कर्फ्यू और लॉकडाउन लगा है. ऐसे में लॉकडाउन के बीच अबे नशे का कारोबार खूब हो रहा है. प्रदेश में शराब के ठेके बंद होने के कारण शराब का कारोबार करने वाले महंगे भाव में शराब को अवैध रूप से बेच रहे हैं.

इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए राजस्थान पुलिस लगातार निगरानी रख रही है. उसी का नतीजा है कि पुलिस ने जयपुर के कानोता क्षेत्र में शराब कालाबाजारी को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसएसपी सुरेश सांखला के नेतृत्व में टीम ने कानोता क्षेत्र चल रही अवैध शराब की कालाबाजारी को रोकने के चलते अवैध रूप से बेची जा रही शराब का जखीरा बरामद किया.

यह भी पढ़ेंः COVID- 19: देश पर आफत पड़ी तो 'सांसद' बन गए डॉक्टर

एसएसपी सुरेश सांखला ने बताया कि लॉकडाउन में हथकढ़ शराब बनाने वालों की गतिविधियां तेज हो गई है. ऐसे में जैसे-जैसे मुखबिर या अन्य के जरिए सूचना मिलती है तो दबिश दे रहे है. यहां एक खेत में दबिश देकर अवैध शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट किया गया. वहीं 4 तस्करों को गिरफ्तार कर अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ेंः जोधपुर: बेलवा ग्राम पंचायत में सड़क पर बिखरे मिले नोट, ग्रामीणों में भय का माहौल

गौरतलब है कि सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसके दौरान राशन और चिकित्सा संबंधित सेवाओं के अलावा सभी प्रतिष्ठानों को बंद करार दिया गया है.

लेकिन, शराब ठेकेदार मनमाने तरीके से कालाबाजारी कर रहे है. यहां वैध बंद है तो अवैध शराब तस्करी बढ़ी है. जिसके खिलाफ पुलिस ने एक्शन लेते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया.

Last Updated : May 24, 2020, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.