जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने त्योहारी सीजन को देखते हुए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को और तेज कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 1271 किलो ऑर्गेनिक मसाले को जब्त किया है.
त्यौहारी सीजन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. केके शर्मा के निर्देशन में बुधवार को केंद्रीय दल के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मुकुंदपुरा रोड भांकरोटा पर स्थित समृद्धि ऑर्गेनिक फार्म इंडिया प्राईवेट लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई की है. यहां से टीम ने आर्गेनिक काली मिर्च, आर्गेनिक दालचीनी, आर्गेनिक लौंग और आर्गेनिक बिरयानी मसाला के चार नमूने लिए हैं.
पढ़ें. राजस्थान सरकार ने 2014 से पेट्रोल-डीजल पर टैक्स नहीं बढ़ाया, केंद्र से हो रही बढ़ोतरी: खाचरियावास
समृद्धि ऑर्गेनिक के मैनेजर से जब इन चारों खाद्य पदार्थों के ऑर्गेनिक होने से संबंधित जांच रिपोर्ट मांगी गई तो मैनेजर ने जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की. इसके बाद विभाग की टीम ने नमूना लेने के बाद 775 किलो आर्गेनिक काली मिर्च, 288 किलो दालचीनी, 133 किलो आर्गेनिक लांग और 75 किलो ऑर्गेनिक बिरयानी मसाला को सीज किया.
खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. केके शर्मा ने कहा कि दीपावली सीजन को देखते हुए टीम पूरी तरह से सतर्क है. टीम मिलावट रोकने के लिए पूरी तरह से गंभीर होकर काम कर रही है. उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि किसी भी खाद्य सामग्री में किसी भी तरह की कोई मिलावट न की जाए.