जयपुर : राजधानी में दुर्घटनाओं की रोकथाम और आमजन की सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस सक्रिय नजर आ रही है. शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में सड़क अभियान में टीमों का गठन करके कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान के तहत रात में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की चेकिंग करके धारा 185 एम.वी.एक्ट के तहत पिछले दो दिन में कुल 265 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है.
शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस की टीमें बेहद सख्त नजर आ रही है. शहर के अलग-अलग स्थानों पर यातायात पुलिस की टीमों ने देर रात तक कार्रवाई को अंजाम दिया. इसके चलते पिछले दो दिन में कुल 265 शराबी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई में 63 कार जीप, 188 दोपहिया वाहन और 14 अन्य वाहन चालको चालक हैं.