जयपुर. गहलोत सरकार के दो साल के कार्यकाल को लेकर ईटीवी भारत ने अलग-अलग विभागों की रिपोर्ट तैयार की. जिसमें रोजगार को लेकर युवाओं से बात, कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, ऊर्जा विभाग के कार्यों के लिए मंत्री बीडी कल्ला, कृषि से जुड़े मामलों के लिए सहकारिता विभाग के मंत्री उदय लाल आंजना से बात की. इसके साथ ही 2018 में सत्ता में आने से पहले कांग्रेस की ओर से जारी जन घोषणा पत्र को भी खंगाला तो कई तथ्य सामने आए. इस स्पेशल रिपोर्ट में पढ़िए कौनसे वादे सरकार ने पूरे किए, सरकार के मंत्री क्या दावा कर रहे हैं और हकीकत क्या है...
501 में से 252 वादे पूरे, 173 वादों पर काम जारी
गहलोत सरकार का यह दावा है कि विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान की कांग्रेस ने जो 501 वादे जनता से किए थे, उनमें से 252 वादे उन्होंने पूरे कर दिए हैं. इसी बीच पंचायती राज चुनाव, नगर निकाय चुनाव और नगर निगम चुनाव के चलते लगी आचार संहिता से भी सरकार का काम प्रभावित हुआ. सरकार ने अपने 2 साल में जनता के लिए राहत के क्या-क्या कदम उठाए है, इसके लिए मंत्री जिलों में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी कैबिनेट के मंत्रियों के शपथ लेते ही चुनाव घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज बनाने की घोषणा कर दी. कैबिनेट के जरिए इसे सरकारी दस्तावेज बनाकर इसे जन घोषणा पत्र नाम दे दिया गया. 2 अक्टूबर को ही प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और राज्य सरकार के सभी मंत्रियों ने दावा किया कि 501 वादे जो कांग्रेस पार्टी ने जनता के लिए किए थे, उनमें से 252 वादे पूरे कर लिए हैं. जबकि, 173 जन घोषणा पत्र के वादों पर अभी काम जारी है.
उर्जा विभाग में हुए कई नवाचार : बीडी कल्ला
बीते 2 साल में हर विभाग में कुछ नवाचार भी हुआ और कई काम भी हुए. इन विभागों में सबसे महत्वपूर्ण है ऊर्जा विभाग, जो आमजन से सीधे तौर पर जुड़ा है. घाटे से दबे इस महकमे ने बीते 2 साल में किसानों की बिजली की दरों में कोई इजाफा नहीं किया. साथ ही बिजली की छीजत में भी कमी लाई गई, लेकिन घाटा कम होने के बजाय बढ़ता गया. विभाग के 2 साल के कामकाज को लेकर ईटीवी भारत ने ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला से खास बातचीत की. ऊर्जा मंत्री बीते 2 साल में अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि विद्युत उत्पादन में 1550 मेगावाट की बढ़ोतरी मानते हैं. साथ में यह भी कहते हैं कि सरकार ने अपने वादे पर अमल करते हुए बीते 2 साल में किसानों की बिजली की दर में कोई इजाफा नहीं किया और ना आगामी 3 साल तक किया जाएगा.
सहकारिता विभाग का दावा पूर्ण किया ऋण माफी का वादा
बीते 2 साल में किसानों से सीधे तौर पर जुड़े हुए सहकारिता विभाग में क्या रही खास उपलब्धि और कितना हुआ काम, इस पर भी नजर डाल लें. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना अपनी बड़ी उपलब्धि बायोमेट्रिक पद्धति से किसानों के पंजीयन और ऋण वितरण व फसली ऋण माफी को बताते हैं, लेकिन कुछ मामलों में विभाग की नाकामियों का ठीकरा केंद्र सरकार पर भी फोड़ते हैं. सहकारिता विभाग में बीते 2 साल पर क्या खास उपलब्धियां रही और कौन-कौन से काम अब तक अधूरे रहे, इसका लेखा जोखा जानने के लिए ईटीवी भारत ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से खास बातचीत की.
रोजगार के वो वादे जो पूरे ना हो सके
देश में वर्षों से बेरोजगारी एक बड़ा संकट बना हुआ है, जो हर सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती होती है. इससे भी बड़ा संकट तब खड़ा होता है, जब बेरोजगार रोजगार की मांग को लेकर सड़कों पर उतरता है. चाहे भर्ती विज्ञप्ति निकलवानी हो या परिणाम या फिर नियुक्ति आदेश, हर भर्ती को पूरा करवाने के लिए बेरोजगार सड़कों पर नजर आते हैं. सीएम अशोक गहलोत ने शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, कार्मिक सहित अन्य विभागों में प्रक्रियाधीन भर्तियों की समीक्षा करते हुए इन्हें टाइम बाउंड फ्रेम में पूरा कर नियुक्तियां देने के निर्देश दिए, लेकिन ये भर्तियां ऊंट रूपी बेरोजगारों के मुंह में जीरा साबित हुई. कई भर्तियां तो ऐसी हैं, जिनमें नियुक्तियों के बाद भी सैकड़ों पद रिक्त हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना काल में किया बेहतरीन काम : रघु शर्मा
अपने 2 साल के कार्यकाल को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि बीते 2 साल में कोविड-19 संक्रमण सरकार और चिकित्सा विभाग के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण रहा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने दावा किया है कि सरकार और चिकित्सा विभाग ने बड़े ही शानदार तरीके से कोविड-19 संक्रमण को लेकर काम किया है और समय रहते इस महामारी पर लगाम लगाना संभव हो सका.