जयपुर. प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच तकरार केवल कांग्रेस के भीतर या कांग्रेस और भाजपा में ही नहीं, बल्कि भाजपा के सहयोगी आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच भी है. पिछले दिनों बेनीवाल की ओर से वसुंधरा राजे पर ट्विटर के जरिए लगाए गए गंभीर आरोप पर भले ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सफाई दे दी हो, लेकिन अब भी बेनीवाल के ट्वीट पर लगाया गया आरोप जस के तस हैं.
दरअसल, हनुमान बेनीवाल ने 16 जुलाई को ट्विटर के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में गठजोड़ को लेकर आरोप लगाया था. आरोप लगाने के बाद पहले तो भाजपा नेता चुप रहे, लेकिन बाद में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मीडिया में बताया कि उन्होंने इस बारे में बेनीवाल से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि यह ट्वीट उनके स्टाफ ने डाल दिया. जबकि उन्होंने इस संबंध में कोई मीडिया में बयान नहीं दी.
-
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने @INCRajasthan में उनके करीबी विधायको से दूरभाष पर बात करके उन्हें @ashokgehlot51 का साथ देने की बात कही,सीकर व नागौर जिले के एक एक जाट विधायको को राजे ने खुद इस मामले में बात करके @SachinPilot से दूरी बनाने को कहा जिसके पुख्ता प्रमाण हमारे पास है !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने @INCRajasthan में उनके करीबी विधायको से दूरभाष पर बात करके उन्हें @ashokgehlot51 का साथ देने की बात कही,सीकर व नागौर जिले के एक एक जाट विधायको को राजे ने खुद इस मामले में बात करके @SachinPilot से दूरी बनाने को कहा जिसके पुख्ता प्रमाण हमारे पास है !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने @INCRajasthan में उनके करीबी विधायको से दूरभाष पर बात करके उन्हें @ashokgehlot51 का साथ देने की बात कही,सीकर व नागौर जिले के एक एक जाट विधायको को राजे ने खुद इस मामले में बात करके @SachinPilot से दूरी बनाने को कहा जिसके पुख्ता प्रमाण हमारे पास है !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020
वहीं, पूनिया ने भी कहा कि इस बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर मैंने और नेता प्रतिपक्ष ने बेनीवाल से बात की है. उन्होने कहा कि बेनीवाल ने भविष्य में इस तरह की टिप्पणी या नहीं करने की भी बात कही है. अब सवाल यही है कि यदि बेनीवाल ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के समक्ष जो सफाई दी थी वह यदि सही थी और पूनिया को इस प्रकार की टिप्पणी या भविष्य में नहीं करने को लेकर जो बात कही थी उसमें सच्चाई थी तो फिर 16 जुलाई को ट्विटर पर डाले गए पोस्ट अब तक क्यों नहीं हटाया गया. अब सियासी गलियारों में भी यही चर्चा का विषय है.
पढ़ें- वसुंधरा राजे के खिलाफ बेनीवाल के Tweet पर भड़के भाजपा नेता, नड्डा, पूनिया और कटारिया ने दी नसीहत
पोस्ट नहीं हटाकर बेनीवाल ने जता दी अपनी मंशा
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी नेताओं की ओर से आए बयान के बाद भी अपनी ट्विटर हैंडल से यह पोस्ट नहीं हटा कर अपनी मंशा जता दी है. इससे साफ है कि जो पोस्ट डाली गई है, वह बेनीवाल की मर्जी से ही डाली गई क्योंकि यदि उनका स्टाफ बिना अनुमति के यह पोस्ट डालता तो बीजेपी नेताओं से चर्चा के बाद यह पोस्ट हटा लेना चाहिए था. लेकिन पोस्ट अब तक नहीं हटाया गया है, इससे साफ है कि जो द्वंद वसुंधरा राजे और हनुमान बेनीवाल के बीच चल रहा है, वह अभी खत्म नहीं हुआ है.