जयपुर. एक महिला के साथ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. मुरलीपुरा थाने में महिला से दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. महिला ने आरोपी और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी ने मुकदमा वापस लेने के लिए पीड़िता को अवैध पिस्टल दिखाकर जान से मारने की भी धमकी दी है.
मामले की जांच कर रही मुरलीपुरा पुलिस के अनुसार पीड़िता के पति घर पर मौजूद नहीं थे तो आरोपी किसी काम से घर में घुसा और बंदूक से जान लेने का भय दिखाकर और परिवार के लोगों को मारने की धमकी देकर जबरन रेप किया. इस बीच बेटी वहां पहुंची तो उसके साथ भी रेप करने की कोशिश की गई. पीड़िता के पति को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया. थाने में मामला दर्ज होने के बारे में जैसे ही आरोपी को पता चला तो वह सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने लगा और जल्द ही परिवार को खत्म करने की बातें करने लगा.
यह भी पढ़ें: बेटी पैदा होने पर सिपाही ने रहना किया दुश्वार, पीड़िता पहुंची SSP ऑफिस
एडिशनल डीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह ने बताया कि आरोपी ने पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे जान से मारने की धमकी दी. आरोपी के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं. एक मामला पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने का दर्ज हुआ, जिसके बाद पीड़िता की ओर से जान से मारने की धमकी देने का मामला भी दर्ज करवाया गया है. दोनों ही मामलों में अनुसंधान किया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: जयपुर: दहेज के लिए विवाहिता को बुरी तरह पीटा, अस्पताल में भर्ती करवाकर ससुराल वाले फरार
गौरतलब है कि राजधानी जयपुर में दीपावली के दिन एक दुष्कर्म पीड़िता पर पेट्रोल छिड़ककर जलाने का मामला सामने आया था, जिसमें आरोपी दुष्कर्म करने के बाद कई दिन से पीड़िता को जान से मारने की धमकियां दे रहा था. दिवाली के दिन दीये जलाते समय आरोपी अचानक पीड़िता के घर पहुंचा और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे पीड़ित महिला करीब 70 प्रतिशत झुलस गई और गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पीड़िता को बचाने के चक्कर में उसके नाबालिग बच्ची भी आग की चपेट में आ गई थी.