जयपुर. राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में प्लॉट बेचने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह में शामिल महिला सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपियों ने एक ही प्लॉट के दो फर्जी पट्टे बना कर दो अलग-अलग व्यक्तियों को बेचान कर दिया और लाखों रुपए ऐठ लिए थे.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता कल्पना ने मुहाना इलाके में 29 लाख रुपए में एक प्लॉट खरीदा था. जब उसने प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू किया तो कुछ अन्य व्यक्ति वहां पहुंचे. जिन्होंने प्लॉट अपना होने की बात कही. इस पर जब पीड़िता ने प्लॉट बेचने वाली विजयलक्ष्मी नामक महिला से संपर्क किया तो उसने सुंदर नगर समिति के पदाधिकारियों से बात कर समस्या का जल्द हल करने का आश्वासन दिया.
उसके बाद पीड़िता को विजयलक्ष्मी और समिति के लोगों ने काफी चक्कर लगवाए. इसमें पीड़िता ने शिप्रापथ थाने में प्रकरण दर्ज कराया और पुलिस ने मामले की जांच करते हुए ठगी की वारदात को अंजाम देने वाली विजय लक्ष्मी, अनिरुद्ध और विजय को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार के इस फैसले से अब दफ्तरों में लेट नहीं पहुंचेंगे कर्मचारी
पुलिस का मानना है कि ठगी के इस प्रकरण में कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं जो फिलहाल फरार चल रहे हैं. उनकी तलाश में पुलिस की टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.