जयपुर. एसडीएम की बहन की हत्या का आरोपी 12वीं कक्षा का छात्र बताया जा रहा है. आरोपी ने 11 जनवरी की सुबह जयपुर एसडीएम युगांतर शर्मा की बहन विद्या देवी की हत्या कर दी थी और हाथ-पांव व मुंह बांधकर रेलिंग से बांध दिया था. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर दिया है.
हालांकि, अभी तक मृतक शिक्षिका का मोबाइल नहीं मिल पाया है. मृतक शिक्षिका विद्या देवी के घर से मोबाइल फोन और पर्स समेत अन्य सामान भी गायब बताए जा रहे हैं, जिनके बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने मर्डर करने के बाद परिजनों को भी बता दिया था. इसके साथ ही आरोपी से कई राज निकलने की आशंका है. आरोपी का पिता कुत्तों को ट्रेनिंग देने का काम करता है. जबकि आरोपी आवारा घूमता रहता है और झगड़ालू स्वभाव का है.
आरोपी ने पहले भी मृतक विद्या देवी के घर से मोबाइल चोरी करने का प्रयास किया था और उस टाइम भी छत के रास्ते से ही घर में प्रवेश किया था. लेकिन विद्या देवी ने मौके पर ही आरोपी को पकड़ लिया. लेकिन परिजनों के माफी मांगने पर मामले को शांत कर दिया गया था. यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी कृष्णकांत ने अपने घर में ही परिजनों का एटीएम कार्ड भी चुराकर एटीएम से रुपए निकाल लिए थे, जिसके बारे में भी पुलिस ने अभी कोई पुष्टि नहीं की है. साथ ही कॉलोनी में भी कई लोगों के साथ बदसलूकी करता था. मृतक महिला विद्या देवी के साथ भी कृष्णकांत आए दिन झगड़ा करता रहता था और कहासुनी भी होती थी.
यह भी पढ़ें: SDM की बहन को मौत के घाट उतारने वाला निकला पड़ोसी, 12 घंटे में पुलिस ने दबोचा
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी कृष्णकांत कॉलोनी में कुत्ते को घुमाता था. कई बार कॉलोनी के लोगों से कहासुनी होती थी. क्योंकि किसी के दरवाजे के आगे कुत्ते के गंदगी करने पर लोग टोकते थे, तो झगड़ा भी हो जाता था. मर्डर वाले दिन सुबह 6 बजे भी आरोपी कुत्ता घुमाने के लिए निकला था तो विद्या देवी से विवाद हो गया था. उसके बाद आरोपी ने विद्या देवी से बदला लेने के लिए हत्या करने की साजिश रचकर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया.
यह भी पढ़ें: RAS की बहन की हत्या मामला : डीपी नहीं बदली तो हुआ शक, घर जाकर देखा तो रेलिंग पर बंधी मिली लाश
आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि सुबह साढ़े 8 बजे मकान की छत से कूदकर विद्या देवी के घर में घुसकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. मृतक महिला के बेहोश होने पर हाथ पैर बांध दिए और चुन्नी से गला घोटकर रेलिंग से बांध दिया. इसके बाद सुबह 10 बजे हत्या की वारदात का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से भी पूछताछ करना शुरू किया. इस दौरान आरोपी कृष्णकांत के चेहरे पर खरोच एक नजर आई तो पुलिस को शक हो गया. आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी ने कुत्ते के पंजे से निशान होने की बात कही. लेकिन पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया.
यह भी पढ़ें: एसडीएम की बहन की हत्या का खुलासा, पड़ोस में रहने वाला युवक गिरफ्तार
हत्या वाले दिन आरोपी अपने आप को साहूकार साबित कर रहा था और चिल्लाते हुए कह रहा था कि पुलिस ने वारदात का खुलासा नहीं किया और आरोपी को नहीं पकड़ा तो हम शव नहीं लेंगे और आंदोलन करेंगे. लेकिन इसके बाद युवक खुद ही हत्यारा निकला. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.