जयपुर. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में बेड दिलवाने के नाम पर अवैध वसूली वाले गिरोह भी एक्टिव हो गए हैं. कुछ ऐसा ही मामला जयपुर के जयपुरिया अस्पताल का सामना आया है, जहां आरोप लगाया जा रहा है कि बेड दिलाने के नाम पर पैसे और दारू की बोतल की मांग की जा रही थी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
जयपुर के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड दिलवाने के नाम पर पैसों की वसूली करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सरकारी क्षेत्र के जयपुरिया अस्पताल में लालचंद नाम के व्यक्ति को पकड़ा है और इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है. जिसमें मरीज के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि ऑक्सीजन बेड दिलवाने के नाम पर लालचंद ने मरीज के परिजनों से 13 हजार 500 रुपए और एक दारु की बोतल ली. ऐसे में जब थाना पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने अस्पताल में इस लालचंद नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें. ऑक्सीजन के इंतजार में व्हीलचेयर पर ही तड़पता रहा मांगणियार गायक, बेड तो मिला लेकिन थम गई सांसें
वीडियो में देखा जा सकता है कि इस तरह से मरीज के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि ऑक्सीजन बेड दिलवाने के नाम पर लालचंद नाम के इस व्यक्ति ने पैसे और दारु की बोतल ली है. फिलहाल, मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.