जयपुर. विश्वकर्मा थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में 6 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार (Accused absconding for 6 years arrested) करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मुखबिर और तकनीकी सहायता से 6 साल से फरार आरोपी पप्पू उर्फ विजय को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई में विश्वकर्मा थाने के कांस्टेबल विक्रम यादव की विशेष भूमिका रही है.
डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर के मुताबिक वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान के तहत स्पेशल टीम का गठन किया गया था. एडिशनल डीसीपी वेस्ट राम सिंह के निर्देशन में विश्वकर्मा थानाधिकारी रमेश सैनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए अथक प्रयास किए. इस दौरान पुलिस ने मुखबिर सूचना और तकनीकी सहायता से 6 साल से फरार पॉक्सो एक्ट के आरोपी पप्पू उर्फ विजय को गिरफ्तार किया. आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई बार मध्य प्रदेश में दबिश दी थी. लेकिन आरोपी अपने घर में नहीं मिला. विश्वकर्मा थाने के कांस्टेबल विक्रम यादव ने मध्यप्रदेश जाकर गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित की तो पता चला कि पप्पू उर्फ विजय हरियाणा और राजस्थान की तरफ मकान निर्माण के कार्य में मजदूरी का काम करता है. आरोपी को विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में चप्पल फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते हुए पुलिस ने दबोचा.
पढ़े: राजस्थान : 9 साल की मासूम से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर पकड़ा
नाम बदलकर राजस्थान और हरियाणा में मजदुरी करता था आरोपी: आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि मामला दर्ज होने के बाद वर्ष 2016 से ही वह अपने घर से फरार हो गया था. अपनी पहचान छुपाने के लिए आरोपी ने अपनी दाढ़ी बढ़ाकर अपना नाम बदलकर हरियाणा, राजस्थान में कई जगह पर मजदूरी का काम कर रहा था. करीब 2 महीने पहले ही हरियाणा से आकर विश्वकर्मा इलाके में चप्पल फैक्ट्री में मजदूरी का काम करने लग गया था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करके जांच में जुटी हुई है.