ETV Bharat / city

जनसंपर्क विभाग के आयुक्त ने कहा, कोरोना के खिलाफ अभियान में और तेजी लाएं अधिकारी - Jaipur latest news

सूचना और जनसंपर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी ने कहा कि राज्य में कोरोना के मामलों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण के लिए जरूरी है कि आमजन को लगातार इस बीमारी से लड़ने और इससे बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य भर में चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान के चौथे चरण में जनजागरूकता के कार्य को और भी अधिक गंभीरता से करने और नवाचारों के जरिये लोगों तक संदेश पहुंचाने की आवश्यकता है.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
जनसंपर्क विभाग के आयुक्त ने ली बैठक
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 9:38 PM IST

जयपुर. सूचना और जनसंपर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी ने सोमवार को वीसी के जरिये आयोजित जिला जनसंपर्क अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने राज्य भर में कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान के तहत जिला जनसंपर्क अधिकारियों से उनके जिले में संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दुष्प्रभाव और इससे बचाव के उपायों के संबंध में जानकारी होने के बावजूद लोग लापरवाही करते हैं. बीते दिनों त्यौहारी सीजन, चुनाव, सर्दी के मौसम और विवाह आयोजनों के कारण भी प्रदेश में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ी है. यही कारण है कि राज्य के कुछ जिलों में कोविड के मामलों में तेजी आई है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों को इस अभियान के जरिये लगातार मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के नियमों की पालना के बारे में जागरूक करने के प्रयासों में कोई कमी नहीं आने दी जाए.

पढ़ेंः चालान कटने पर कान पकड़कर मांफी मांगते नजर आए लोग

सोनी ने जिला जनसंपर्क अधिकारियों से कहा कि इस बीमारी के प्रभाव को कम से कम करना और जान की हानि रोकना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. इस अभियान के लिए बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल बचाव ही इस बीमारी से निपटने का एकमात्र साधन है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस बीमारी के संबंध में जानकारी पहुंचाना जरूरी है. उन्होंने आम जन को आगाह करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग भी सक्रियता से करने के लिए सुझाव दिया.

जयपुर. सूचना और जनसंपर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी ने सोमवार को वीसी के जरिये आयोजित जिला जनसंपर्क अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने राज्य भर में कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान के तहत जिला जनसंपर्क अधिकारियों से उनके जिले में संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दुष्प्रभाव और इससे बचाव के उपायों के संबंध में जानकारी होने के बावजूद लोग लापरवाही करते हैं. बीते दिनों त्यौहारी सीजन, चुनाव, सर्दी के मौसम और विवाह आयोजनों के कारण भी प्रदेश में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ी है. यही कारण है कि राज्य के कुछ जिलों में कोविड के मामलों में तेजी आई है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों को इस अभियान के जरिये लगातार मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के नियमों की पालना के बारे में जागरूक करने के प्रयासों में कोई कमी नहीं आने दी जाए.

पढ़ेंः चालान कटने पर कान पकड़कर मांफी मांगते नजर आए लोग

सोनी ने जिला जनसंपर्क अधिकारियों से कहा कि इस बीमारी के प्रभाव को कम से कम करना और जान की हानि रोकना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. इस अभियान के लिए बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल बचाव ही इस बीमारी से निपटने का एकमात्र साधन है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस बीमारी के संबंध में जानकारी पहुंचाना जरूरी है. उन्होंने आम जन को आगाह करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग भी सक्रियता से करने के लिए सुझाव दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.