जयपुर. ग्रेटर नगर निगम की निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर का बीवीजी कंपनी के साथ 20 करोड़ रुपए की डील का वीडियो वायरल होने के बाद एसीबी मुख्यालय द्वारा प्राथमिक जांच की शिकायत दर्ज करने के बाद प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है. एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में एसीबी टीम ने काम करना शुरू कर दिया है.
प्रकरण में जांच को आगे बढ़ाते हुए एसीबी टीम द्वारा शुक्रवार को ग्रेटर नगर निगम कार्यालय से कुछ रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं. इसके साथ ही एसीबी की एक टीम फील्ड में तैनात है, जो इस पूरे प्रकरण से संबंधित साक्ष्य जुटाने का काम कर रही है.
पढ़ें- प्रॉपर्टी कारोबारी की ऑफिस पर दिनदहाड़े हमला कर 18 लाख की डकैती, 5 लोग घायल
एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उसकी सत्यता की जांच कराने के लिए आज उस वीडियो क्लिप को एफएसएल मुख्यालय भेजा जाएगा. एफएसएल मुख्यालय से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद राजाराम गुर्जर सहित जो भी लोग वीडियो में मौजूद हैं, उन तमाम लोगों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए एसीबी मुख्यालय बुलाया जाएगा. उसके बाद कोर्ट से वीडियो में मौजूद लोगों के वॉयस सैंपल रिकॉर्ड करने की अनुमति ली जाएगी.
एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के सुपर विजन में इस प्रकरण में जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है और प्रकरण से जुड़े हुए हर एक बिंदु की बारीकी से जांच की जा रही है.