जयपुर. राजस्थान एसीबी के रडार पर आए जोधपुर के बासनी थाने के फरार चल रहे थानाधिकारी संजय बोथरा पर अब एसीबी ने लगाम कसना शुरू कर दिया है. एसीबी मुख्यालय में संजय बोथरा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने पर एसीबी इंटेलिजेंस शाखा द्वारा शिकायत का सत्यापन कर आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण अलग से दर्ज किया है. प्रकरण दर्ज करने के बाद एसीबी पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है.
एसीबी ने प्रारंभिक जांच के दौरान सात अलग-अलग शहरों में स्थित बोथरा के विभिन्न प्रतिष्ठानों व आवास पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी की इंटेलिजेंट शाखा द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि बोथरा ने अपनी काली कमाई विभिन्न करोबार में लगा रखी है. इसके साथ ही विभिन्न कारोबार को अपनी पत्नी के नाम से होना बता रखा है. कार्रवाई के दौरान अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज एसीबी के हाथ लगे हैं. जिनकी जांच की जा रही है.