जयपुर. दौसा घूसकांड प्रकरण में राजस्थान एसीबी को एक बड़ी सफलता मिली है. ACB ने IPS मनीष अग्रवाल के दूसरे दलाल गोपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है. 15 फरवरी को गोपाल सिंह नामक व्यक्ति को पूछताछ के लिए एसीबी मुख्यालय बुलाया गया और पूछताछ के बाद एसीबी टीम ने गोपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
गोपाल सिंह IPS मनीष अग्रवाल के लिए दलाली का काम किया करता था. हालांकि, गोपाल सिंह की ओर से आईपीएस मनीष अग्रवाल के लिए हाईवे निर्माण कार्य करने वाली कंपनी से रिश्वत मांगने के अलावा और किन कार्यों में दलाली की गई है. इसके बारे में फिलहाल पड़ताल जारी है.
गौरतलब है कि 2 फरवरी को एसीबी की ओर से दौसा में हाईवे निर्माण का काम करने वाली कंपनी से दलाल नीरज मीणा के मार्फत रिश्वत लेने के आरोप में आईपीएस मनीष अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था. वहीं एसीबी की ओर से इस पूरे प्रकरण को लेकर 16/2021 एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें. सुरक्षा में सेंध! पपला को ले जा रही पुलिस के घेरे में घुसी हरियाणों के बदमाशों की 3 गाड़ियां, फिर...
प्रकरण में की जा रही जांच में ही आईपीएस मनीष अग्रवाल के एक अन्य दलाल गोपाल सिंह का नाम सामने आया. जिस पर गोपाल सिंह को पूछताछ के लिए एसीबी मुख्यालय में बुलाया गया और प्रकरण में भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया. फिलहाल, प्रकरण में एसीबी की जांच लगातार जारी है.