ETV Bharat / city

भरतपुर DIG के नाम पर रिश्वत लेने वाला रंगे हाथ गिरफ्तार, ACB ने बरामद किए 5 लाख

author img

By

Published : Jun 24, 2020, 10:59 PM IST

जयपुर एसीबी टीम ने बुधवार को भरतपुर डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के नाम पर रिश्वत लेने वाले एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी ने आरोपी के पास से 5 लाख रुपये की रिश्वत राशि भी बरामद की है. सीआई चंद्र प्रकाश ने एसीबी को इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद आरोपी प्रमोद शर्मा को जयपुर में रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप किया गया.

ACB arrested Pramod Sharma, Bribe sought in the name of DIG
5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी में एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भरतपुर डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के नाम पर रिश्वत लेने वाले एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से 5 लाख रुपये की रिश्वत की भी बरामद की है. एसीबी ने आरोपी प्रमोद शर्मा को 5 लाख रुपये की रिश्वत राशि के साथ जयपुर के मालवीय नगर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी की टीम आरोपी के ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही बैंक खाते और दस्तावेज भी खंगाले जाएंगे. जानकारी के मुताबिक उद्योग नगर सीआई चंद्रप्रकाश के पास फोन कर डीआईजी के नाम पर 10 लाख रुपये मांगे गए थे. सीआई चंद्र प्रकाश ने एसीबी को इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद प्रमोद शर्मा को बुधवार को जयपुर में रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप किया गया.

पढ़ें- ACB को मिला नया भवन, CM गहलोत ने VC के जरिए किया उद्घाटन

एडीजी एसीबी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले कुछ समय से एसीबी को सूचनाएं और शिकायतें मिल रही थी कि भरतपुर रेंज आईजी के नाम पर प्रमोद शर्मा नाम का व्यक्ति कई थाना अधिकारियों से पैसे वसूल रहा है. इसके अलावा धौलपुर और सवाई माधोपुर के अधिकारियों के पास भी फोन जाते थे.

उन्होंने बताया कि आरोपी व्हाट्सएप कॉल पर ही ज्यादातर बात करता था. कुल मिलाकर भरतपुर आईजी के नाम से सहूलियत दिलाने के नाम पर थाना अधिकारियों से वसूली की जा रही थी. आरोपी सुविधाएं और छूट दिलाने के नाम पर पैसे मांगता था. इन सभी शिकायतों पर पिछले कुछ समय से एसीबी की निगाहें थी.

पढ़ें- नागौर: ससुराल पक्ष ने विवाहिता को बेरहमी से पीटा, जलाने का किया प्रयास

एसीबी टीम लगातार पूरे मामले में लगी हुई थी और मामले का सत्यापन करने के बाद आरोपी को ट्रैप किया गया. आरोपी ने परिवादी से 10 लाख रुपए की मांग की गई थी. लेकिन 5 लाख रुपये देना तय किया गया. रुपयों का लेनदेन जयपुर में ही होना था. जिसके बाद एसीबी ने अपना जाल बिछाकर प्रमोद शर्मा नाम के व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

आरोपी प्रमोद शर्मा से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा आरोपी के घर समेत अन्य ठिकानों पर भी सर्च की कार्रवाई की जा रही है. जांच पड़ताल में साक्ष्य सामने आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आरोपी प्रमोद शर्मा का पुलिस अधिकारियों से किस प्रकार का संबंध है. फिलहाल एसीबी की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं, पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा होने की भी संभावना जताई जा रही है.

जयपुर. राजधानी में एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भरतपुर डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के नाम पर रिश्वत लेने वाले एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से 5 लाख रुपये की रिश्वत की भी बरामद की है. एसीबी ने आरोपी प्रमोद शर्मा को 5 लाख रुपये की रिश्वत राशि के साथ जयपुर के मालवीय नगर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी की टीम आरोपी के ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही बैंक खाते और दस्तावेज भी खंगाले जाएंगे. जानकारी के मुताबिक उद्योग नगर सीआई चंद्रप्रकाश के पास फोन कर डीआईजी के नाम पर 10 लाख रुपये मांगे गए थे. सीआई चंद्र प्रकाश ने एसीबी को इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद प्रमोद शर्मा को बुधवार को जयपुर में रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप किया गया.

पढ़ें- ACB को मिला नया भवन, CM गहलोत ने VC के जरिए किया उद्घाटन

एडीजी एसीबी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले कुछ समय से एसीबी को सूचनाएं और शिकायतें मिल रही थी कि भरतपुर रेंज आईजी के नाम पर प्रमोद शर्मा नाम का व्यक्ति कई थाना अधिकारियों से पैसे वसूल रहा है. इसके अलावा धौलपुर और सवाई माधोपुर के अधिकारियों के पास भी फोन जाते थे.

उन्होंने बताया कि आरोपी व्हाट्सएप कॉल पर ही ज्यादातर बात करता था. कुल मिलाकर भरतपुर आईजी के नाम से सहूलियत दिलाने के नाम पर थाना अधिकारियों से वसूली की जा रही थी. आरोपी सुविधाएं और छूट दिलाने के नाम पर पैसे मांगता था. इन सभी शिकायतों पर पिछले कुछ समय से एसीबी की निगाहें थी.

पढ़ें- नागौर: ससुराल पक्ष ने विवाहिता को बेरहमी से पीटा, जलाने का किया प्रयास

एसीबी टीम लगातार पूरे मामले में लगी हुई थी और मामले का सत्यापन करने के बाद आरोपी को ट्रैप किया गया. आरोपी ने परिवादी से 10 लाख रुपए की मांग की गई थी. लेकिन 5 लाख रुपये देना तय किया गया. रुपयों का लेनदेन जयपुर में ही होना था. जिसके बाद एसीबी ने अपना जाल बिछाकर प्रमोद शर्मा नाम के व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

आरोपी प्रमोद शर्मा से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा आरोपी के घर समेत अन्य ठिकानों पर भी सर्च की कार्रवाई की जा रही है. जांच पड़ताल में साक्ष्य सामने आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आरोपी प्रमोद शर्मा का पुलिस अधिकारियों से किस प्रकार का संबंध है. फिलहाल एसीबी की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं, पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा होने की भी संभावना जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.