ETV Bharat / city

ठेकेदार ने इंजीनियर को धनतेरस पर मिठाई के डिब्बे में दी 1 लाख रुपये की रिश्वत, ACB ने दोनों को दबोचा

जयपुर एसीबी ने शुक्रवार को नगर निगम हेरिटेज के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को मिठाई के डिब्बे में 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही टीम ने रिश्वत की राशि देने वाले ठेकेदार को भी गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Nov 13, 2020, 8:26 PM IST

Jaipur ACB action, Executive engineer and contractor arrested
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और ठेकेदार गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी जयपुर में ACB (Anti Corruption Bureau) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए धनतेरस पर जयपुर नगर निगम हेरिटेज के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को मिठाई के डिब्बे में 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही रिश्वत राशि देने वाले ठेकेदार को भी गिरफ्तार किया गया है.

एसीबी की टीम काफी लंबे समय से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और ठेकेदार पर निगरानी रखी हुई थी. धनतेरस पर ठेकेदार मिठाई के डब्बे में एक लाख रुपये की रिश्वत राशि भरकर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर पहुंचा. इसके बाद ठेकेदार ने जैसे ही रिश्वत की राशि दी, तभी एसीबी टीम ने छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- राजस्थान में ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी...अब यहां EO को लाखों रुपये की रिश्वत लेते दबोचा

एसीबी टीम ने जयपुर नगर निगम हेरिटेज के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शेर सिंह चौधरी और ठेकेदार गोविंद अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. ठेकेदार की ओर से रिश्वत राशि स्वयं और अन्य ठेकेदारों के जयपुर नगर निगम हेरिटेज में कार्यों के बिल पास कराने की एवज में बतौर किश्त दी जा रही थी. आरोपियों के घर और अन्य ठिकानों पर एसीबी की तलाशी लगातार जारी है.

एसीबी की ओर से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शेर सिंह चौधरी और ठेकेदार गोविंद अग्रवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में ACB (Anti Corruption Bureau) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए धनतेरस पर जयपुर नगर निगम हेरिटेज के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को मिठाई के डिब्बे में 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही रिश्वत राशि देने वाले ठेकेदार को भी गिरफ्तार किया गया है.

एसीबी की टीम काफी लंबे समय से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और ठेकेदार पर निगरानी रखी हुई थी. धनतेरस पर ठेकेदार मिठाई के डब्बे में एक लाख रुपये की रिश्वत राशि भरकर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर पहुंचा. इसके बाद ठेकेदार ने जैसे ही रिश्वत की राशि दी, तभी एसीबी टीम ने छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- राजस्थान में ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी...अब यहां EO को लाखों रुपये की रिश्वत लेते दबोचा

एसीबी टीम ने जयपुर नगर निगम हेरिटेज के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शेर सिंह चौधरी और ठेकेदार गोविंद अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. ठेकेदार की ओर से रिश्वत राशि स्वयं और अन्य ठेकेदारों के जयपुर नगर निगम हेरिटेज में कार्यों के बिल पास कराने की एवज में बतौर किश्त दी जा रही थी. आरोपियों के घर और अन्य ठिकानों पर एसीबी की तलाशी लगातार जारी है.

एसीबी की ओर से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शेर सिंह चौधरी और ठेकेदार गोविंद अग्रवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.