ETV Bharat / entertainment

किरण खेर संग बच्चे ना होने पर अनुपम खेर का छलका दर्द, बोले- 'मुझे काफी अकेलापन फील होता है' - ANUPAM KHER

अनुपम खेर ने हाल ही में खुद का बच्चा ना होने पर अपना दुख-दर्द जाहिर किया. उन्होंने कहा कि उन्हें काफी अकेलापन महसूस होता है.

Anupam Kher
अनुपम खेर (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 21, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Oct 21, 2024, 4:43 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर 69 साल के हो गए हैं और अब जाकर उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें अपने खुद के बच्चे की कमी खलती है. उन्होंने हाल ही में बताया कि पिछले 8-10 सालों से उन्हें काफी अकेलापन फील होता है और वे अब सोचते हैं कि उनके खुद के बच्चे भी होने थे. क्योंकि उनकी पत्नी किरण और सिकंदर अपनी-अपनी लाइफ में थोड़ा बिजी हैं.

खुद के बच्चे की खलती है कमी

हाल ही में एख पॉडकास्ट में अनुपम खेर से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने खुद का बच्चा ना होने का दुख होता है. इस पर अनुपम ने कहा- बिल्कुल, मुझे अपने खुद के बच्चे ना होने की कमी खलती है. ऐसा पहले नहीं होता था लेकिन अब होता है पिछले 8-10 से मुझे अकेलापन फील होता है. इसीलिए नहीं कि मैं सिकंदर के साथ खुश नहीं हूं. लेकिन अपने खुद के बच्चे को छोटे से बड़े होते हुए देखना एक अलग खशी है और ये मैं ईमानदारी से कह रहा हूं. ये मेरी जिंदगी में कोई ट्रेजडी नहीं है. लेकिन पिछले सालों से फील हो रहा है कि किरण और सिकंदर अपनी अपनी लाइफ में बिजी हैं तो हां कभी-कभी मुझे फील होता है.

असफलता से नहीं डरे अनुपम

इसी इंटरव्यू में अनुपम से पूछा गया कि क्या आप असफलता से डरते हैं. तभी अनुपम ने कहा कि मैंने कई चीजें नई की है चाहे बुक लिखना हो, फिल्म मेकिंग हो चाहे कुछ ओर मैं असफलता से नहीं डहता. आपको बता दें अनुपम की किरण खेर से पहली मुलाकात एक ड्रामा ग्रुप में हुई थी और 1985 में दोनों ने शादी कर ली. किरण की शादी पहले बिजनेसमैन गौतम बेरी से हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा सिकंदर है. जिनसे उनका तलाक हो गया था वहीं अनुपम और किरण की शादी के समय सिकंदर सिर्फ चार साल के थे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर अपनी अगली फिल्म तन्वी द ग्रेट पर काम कर रहे हैं. यह फिल्म अनुपम खेर स्टूडियो के बैनर तले बनेगी. इस बीच एक्टर की पाइप लाइन में 'विजय 69' भी है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर 69 साल के हो गए हैं और अब जाकर उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें अपने खुद के बच्चे की कमी खलती है. उन्होंने हाल ही में बताया कि पिछले 8-10 सालों से उन्हें काफी अकेलापन फील होता है और वे अब सोचते हैं कि उनके खुद के बच्चे भी होने थे. क्योंकि उनकी पत्नी किरण और सिकंदर अपनी-अपनी लाइफ में थोड़ा बिजी हैं.

खुद के बच्चे की खलती है कमी

हाल ही में एख पॉडकास्ट में अनुपम खेर से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने खुद का बच्चा ना होने का दुख होता है. इस पर अनुपम ने कहा- बिल्कुल, मुझे अपने खुद के बच्चे ना होने की कमी खलती है. ऐसा पहले नहीं होता था लेकिन अब होता है पिछले 8-10 से मुझे अकेलापन फील होता है. इसीलिए नहीं कि मैं सिकंदर के साथ खुश नहीं हूं. लेकिन अपने खुद के बच्चे को छोटे से बड़े होते हुए देखना एक अलग खशी है और ये मैं ईमानदारी से कह रहा हूं. ये मेरी जिंदगी में कोई ट्रेजडी नहीं है. लेकिन पिछले सालों से फील हो रहा है कि किरण और सिकंदर अपनी अपनी लाइफ में बिजी हैं तो हां कभी-कभी मुझे फील होता है.

असफलता से नहीं डरे अनुपम

इसी इंटरव्यू में अनुपम से पूछा गया कि क्या आप असफलता से डरते हैं. तभी अनुपम ने कहा कि मैंने कई चीजें नई की है चाहे बुक लिखना हो, फिल्म मेकिंग हो चाहे कुछ ओर मैं असफलता से नहीं डहता. आपको बता दें अनुपम की किरण खेर से पहली मुलाकात एक ड्रामा ग्रुप में हुई थी और 1985 में दोनों ने शादी कर ली. किरण की शादी पहले बिजनेसमैन गौतम बेरी से हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा सिकंदर है. जिनसे उनका तलाक हो गया था वहीं अनुपम और किरण की शादी के समय सिकंदर सिर्फ चार साल के थे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर अपनी अगली फिल्म तन्वी द ग्रेट पर काम कर रहे हैं. यह फिल्म अनुपम खेर स्टूडियो के बैनर तले बनेगी. इस बीच एक्टर की पाइप लाइन में 'विजय 69' भी है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 21, 2024, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.