अजमेर: सुपारी लेकर आंखों में मिर्ची डालकर जानलेवा हमला करने वाले तीन बदमाशों को क्रिश्चियन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने एक व्यक्ति का मोबाइल छीनकर पीड़ित को फोन कर बुलाया था. इसके बाद भी पीड़ित की बदमाशों ने रेकी की. इसके बाद मौका देख कर 14 अक्टूबर को बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद से ही आरोपी मौके से फरार थे.
पुलिस के लिए आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करना चुनौती थी, लेकिन पुलिस के हाथ काफी प्रयासों के बाद आरोपियों की गिरेबान तक पहुंच ही गए. क्रिश्चियन थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि 14 अक्टूबर को मेवाराम गुर्जर ने मुकदमा दर्ज करवाया था. उसका आरोप था कि उसके चचेरा भाई नारायण गुर्जर रात को ट्रैक्टर से माकड़वाली गांव से आ रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर रोक कर कुछ बादमाशों ने नारायण की आंखों में मिर्ची डालकर जानलेवा हमला किया.
इस हमले में नारायण के शरीर में 5 जगह फैक्चर आया था और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उच्च अधिकारियों ने थाना स्तर पर टीम बनाई. पड़ताल में मालूम चला कि पीड़ित नारायण के रिश्तेदार में पुष्कर निवासी गीता गुर्जर है. गीता गुर्जर से नारायण उसके परिवार की पुरानी रंजिश है. मेवाराम ने पुलिस को बताया कि गीता गुर्जर बदमाशों को सुपारी देकर हमला करवा सकती है. इस प्रकरण में जांच शुरू की गई, जिसमें वारदात स्थल के आसपास की इमारत में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. गीता गुर्जर से भी पूछताछ की गई. पड़ताल में सामने आया कि अजमेर के जवाहर नगर में रहने वाला बिट्टू गुर्जर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.
पढ़ें : Rajasthan: वांछित अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 169 गिरफ्तार
वारदात से पहले छीना था मोबाइल : थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि वारदात से पहले बदमाशों ने ग्लोबल कॉलेज के समीप एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया था. उसे मोबाइल के जरिए आरोपियों ने पीड़ित नारायण को फोन करके बुलाया था, लेकिन नारायण बदमाशों की बातों में नहीं आया, तब योजनाबद्ध तरीके से बदमाशों ने पहले नारायण की रेकी की. इसके बाद मौका मिलते ही आरोपियों ने पीड़ित नारायण की आंखों में लाल मिर्च पावडर डालकर उसपर जानलेवा हमला कर दिया था.
यह बदमाश आए पुलिस की गिरफ्त में : उन्होंने बताया कि क्रिश्चियन गंज क्षेत्र में द्वारका नगर निवासी नितिन गुर्जर, रामदेव कच्ची बस्ती निवासी कमलेश गुर्जर और सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में घुघरा गांव निवासी तेजाजी के मंदिर के समीप रहने वाले सोनू गुर्जर को गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाशों की आयु 20 से 23 वर्ष के बीच है. इन बादमाशों ने गीता गुर्जर से सुपारी लेकर वारदात को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.